National President of Samajwadi Party Akhilesh Yadav visited Ballia today
बलिया ब्रेकिग
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बलिया दौरा
रिपोर्ट :- सत्येन्द्र सिंह
कार्यक्रम निम्नवत है………..
(1) 11:30 पर वाराणसी एयरपोर्ट से प्रस्थान। 12:10 पर आगमन ग्राम मुडेरा, (थाना रसड़ा) हैलीपेड पर पूर्व विधायक राम इकबाल सिंह के आवास पर।
(2) 12:50 पर ग्राम मुडेरा से प्रस्थान।
1:10 पर टीडी कॉलेज के मैदान बलिया हैलीपेड पर आगमन।
1:30 पर स्व. नंदलाल गुप्ता के (असलहा व्यापारी जो सूदखोरों से तंग आकर सुसाइड कर लिया था)आवास पर श्रद्धांजलि और परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने।(3) 02 बजे स्व.मनीष दुबे “मनन दुबे” के आवास पर श्रद्धांजलि एवं परिवार से शोक संवेदना प्रकट करने।
2:30 पर हैलीपेड टीडी कालेज से प्रस्थान करेंगे।

