राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलंपियाड की घोषणा, एएसडीसी एवं एनपीओसीए मिलकर करेंगे ऑटोमोटिव उद्योग आयोजित
 
			
    
नोएडा
*राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलंपियाड की घोषणा, एएसडीसी एवं एनपीओसीए मिलकर करेंगे ऑटोमोटिव उद्योग आयोजित*

रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा:-  ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल (ASDC) द्वारा नेशनल प्रोग्राम ऑन करियर अवेयरनेस के साथ मिलकर नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड के दूसरे संस्करण की शुरुआत करने की घोषणा की है। ओलंपियाड का उद्देश्य छात्रों के बीच ऑटोमोटिव उद्योग के बारे में जागरूकता पैदा करना और प्रतिस्पर्धी माहौल में उनके कौशल, रचनात्मकता और इनोवेशन को बढ़ावा देना है ताकि उन्हें समस्या समाधान, नई सोच और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण कौशल विकसित करने में मदद मिल सके। और एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ने बताया कि इंडस्ट्री के हित को ध्यान में रखते हुए कई प्रोजेक्ट की शुरुआत एएसडीसी ने की है। इसी के तहत अब राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलंपियाड के दूसरे संस्करण की शुरुआत की गई है और इसके लिए नि:शुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस
वेबसाइट www.asdc.org.in/nao के माध्यम से 15 सितंबर तक की जा सकती है। इसमें देशभर के सभी शिक्षा बोर्डों के कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे। पहले दो चरण की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएगी, जबकि फाइनल प्रतियोगिता दिल्ली में ऑफलाइन होगी। परीक्षा की भाषा अंग्रेजी और हिंदी दोनों होगी और
उन्होंने बताया कि नेशनल ऑटोमोबाइल ओलंपियाड के पहले चरण के नतीजे नवंबर में घोषित किए जाएंगे, दिसंबर में फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। विजेताओं को नकद पुरस्कार, सर्टिफिकेट, और इंटरनेशनल टूर स्टडी से सम्मानित किया जाएगा। इसमें सभी स्कूलों और विद्यार्थियों को हिस्सा लेना चाहिए, ताकि ऑटोमोटिव इंडस्ट्री से संबंधित जानकारी हो सके और करियर बनाने में उन्हें मदद मिले। श्री अरुण मित्तल, एनपीओसीए के परियोजना निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल ओलंपियाड का प्राथमिक उद्देश्य जागरूकता लाना है ताकि अगली पीढ़ी इस क्षेत्र में करियर के अवसरों, भविष्य की संभावनाओं, आर्थिक विकास और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जान सके। प्रतियोगिता मुख्य रूप से थ्योरी पर फोकस होगा। जिसमें कांसेप्ट, उद्योग यात्रा और ऑटोमोबाइल क्षेत्र के महत्व से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे।
 
                             
                                     
                                     
                                    