अयोध्या में ही नहीं नोएडा में भी होंगे राम के साक्षात दर्शन

नोएडा
अयोध्या में ही नहीं नोएडा में भी होंगे राम के साक्षात दर्शन
रिपोर्ट ;- योगेश राणा
नोएडा: 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला जी के भव्य प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जा रहा है और राम नाम की भक्ति में डूबने को प्रत्येक सनातनी तैयारियों में लगा हुआ है। राम भक्त अपने राम को कैसे देखते हैं इसको दर्शाने के लिए संत कबीरदास जी ने एक दोहा लिखा है “एक राम दशरथ का बेटा एक राम घट घट में लेटा एक राम है जगत पसारा एक राम है जगत से न्यारा” हर व्यक्ति में छा गई राम की माया, मानों त्रेतायुग पुनः वापिस लोटकर आ गया है जहां अपने अपने राम को रिझाने के लिए हर व्यक्ति आतुर है। ऐसे ही नोएडा के सेक्टर 45 की एनआरआई रेज़िडेंसी के लोग भी अपने अंदाज में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को करने जा रहे हैं। इस में बड़ी बात यह है कि अयोध्या से लाई गई पवित्र राम शिलाशेष और इसके अलावा राम सेतु की तैरने वाली शिलाएं भी रामेश्वरम के नल-नील मंदिर से लाई जा रही है और कहा जाता है कि इन्हीं तैरते पत्थरों से सेतु बनाकर प्रभु श्रीराम और उनकी वानर सेना ने समुद्र पार कर लंका पर विजय प्राप्त की थी। यह ऐसे पौराणिक साक्ष्य है जो आपको श्री राम की मौजूदगी का एहसास कराएगी और इस के लिए एनआरआई रेज़िडेंसी में 21 जनवरी की शाम एक शोभायात्रा भी निकाली जाएगी और सोसायटी के टॉवर-9 पर अयोध्या से लाए गए पवित्र राम शिलाशेष को दर्शन के लिए रखा जाएगा और आयोजन समिति के अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने बताया कि इन पवित्र और रहस्यमयी शिलाओ के दर्शन 21 तारीख़ की दोपहर से 22 जनवरी की शाम तक किए जा सकेंगे। इस अवसर पर दीप जलाकर राम दीपावली भी मनाई जाएगी।