Don’t want to give money to any usurer now, if they create pressure then complain directly to the police: Virendra Singh Mast MP BJP
बलिया ब्रेकिंग
नही देना है अब किसी भी सूदखोर का पैसा, दबाव बनाए तो सीधे करे पुलिस से शिकायत : वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद BJP
रिपोर्टर :- सत्येन्द्र सिंह
बलिया : अब किसी भी सूदखोर को उसका पैसा या ब्याज देने की जरुरत नहीं है अगर कोई आप पर दबाव बनाए या धमकी दे तो उसकी शिकायत सीधे पुलिस से करे। सूदखोर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी अगर पुलिस सूदखोरों के खिलाफ कार्यवाही करने में पुलिस कोई कोताही करती है तो उस समय मैं आपके साथ दिन रात खड़ा रहूंगा। उक्त बातें नन्द लाल के परिवार का हाल जानने पहुचे सांसद बीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा। सांसद ने कहा कि बलिया में अब सूदखोरों के दबाव में कोई ब्यापारी आत्महत्या करने पर मजबूर नही होंगे। क्योंकि हर हाल में जिले से सूदखोरों का सफाया हो जाएगा। वही यह भी कहा नामजद f.i.r. में जो भी सुद खोर है अर्थात जो भी नाम जुड़ेंगे उन पर बुलडोजर से भी अधिक दंड कानूनी कार्रवाई की जाएगी जो भविष्य में भी इन्होंने नहीं सोची होगी।
