अयोध्या से हरिद्वार से जयपुर तक बावरिया गैंग कर रहा था स्नैचिंग कि वारदात!
नोएडा
अयोध्या से हरिद्वार से जयपुर तक बावरिया गैंग कर रहा था स्नैचिंग कि वारदात!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: अयोध्या से लेकर उत्तर भारत के राज्यों में चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दे रहे थे बावरिया गैंग के तीन बदमाश,तीनों बदमाश को सीआरटी एवं कोतवाली 20 की टीम ने धर दबोचा। बता दें कि तीनों की पहचान शामली निवासी शेर सिंह उर्फ शेरू, हरिद्वार निवासी सनी शर्मा और भटिंडा पंजाब निवासी दयासागर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बहुत शातिर किस्म के अपराधी है वारदात को अंजाम देने से पहले अनजान शहर में जाकर किराए पर कमरा लेते हैं और कुछ दिन तक वहां रहते हैं फिर भीड़भाड़ वाले इलाके की रेखी करते हैं तैयारियां पूरी होने से ठीक पहले बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं और फिर इस बाइक से चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस को गुमराह करने के लिए एक साथ विभिन्न सेक्टर में वारदात को अंजाम देते हैं ताकि पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में ही उलझ कर रह जाए और जब तक पुलिस को इन बदमाशों की गुत्थी समझ में आती है तब तक यह उस जिले से कोसों दूर चले जाते हैं और ऐसा हर एक घटना को अंजाम देने के बाद
वहां से उड़न छू हो जाते हैं।
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने खोले बावरिया गैंगके राज
डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि इन लोगों ने अयोध्या में भी स्नैचिंग की थी वहां से दो मोबाइल फोन स्नैचिंग कर के लेकर आए थे ऐसे ही इन्होंने हरिद्वार में भी स्नैचिंग कि थी जहां से सोने की चैन स्नैचिंग कर के लाए थे पुलिस ने जब इनको गिरफ्तार किया तो पुलिस को इनके कब्जे से लगभग 10 सोने की चैन बरामद की है जिनकी मार्केट वैल्यू 10 से 15 लाख रुपए के बीच में आकी गई है साथ ही साथ पुलिस ने चुराई गई एक मोटरसाइकिल और एक कार व तीन पिस्तौल और कुछ कारतूस भी जब्त किए हैं।