आशिकी के भूत ने कैसे एक पत्नी को अपने ही पति का बना दिया कातिल।
नोएडा
आशिकी के भूत ने कैसे एक पत्नी को अपने ही पति का बना दिया कातिल।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: प्रेम में पति बना बांधा तो पत्नी ने पति को चढ़ा दिया मौत की भेंट। बता दें कि नोएडा की कोतवाली पुलिस 113 को आज से कुछ दिनों पहले नोएडा के सर्फाबाद के एक नाले में बोरी में रस्सी से बंदी युवक की लाश मिली और लाश मिलने की खबर से आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई थी और पुलिस ने इस डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरकर मेडिकल परीक्षण के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था वहीं घटना के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस के आला अधिकारियों ने मौका-ए-वारदात निरीक्षण किया और तत्काल आला अधिकारियों के निर्देश पर एसीपी तृतीय सौम्या अग्रवाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया और इसके बाद एसीपी सौम्या अग्रवाल की टीम ने सभी नजदीकी थानों से संपर्क किया और यह जानकारी जुटाना का प्रयास किया कि पिछले एक महिनों में किसी युवक की गुमशुदगी तो दर्ज नहीं हुई थी किसी थाने में,इसके साथ पुलिस बॉडी से मिले अन्य सामानों से भी इस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही थी लेकिन पुलिस को इसमें सफलता हाथ नहीं
लगी। इसी बीच गाजियाबाद पुलिस ने नोएडा पुलिस से संपर्क किया और बताया कि इंदिरापुरम से एक महिला का पति पिछले कुछ दिनों से अचानक से गायब हो गया था इस पर गाजियाबाद पुलिस ने मनीषा को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया लेकिन मनीष नहीं आई इसी बीच नोएडा पुलिस को मेडिकल परीक्षण से उस युवक की हत्या का समय पता चल जाता है वहीं मनीषा ने भी ठीक उसी तारीख को इंदिरापुरम में गुमशुद की दर्ज कराई थी पुलिस को दोनों तारीख को लेकर संदेह हुआ इस पर नोएडा पुलिस ने उसकी पत्नी को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की तो उस ने पूरी घटना का राज खोल दिया बताया कि मैं अपने पति पप्पू पुत्र सिगेश्वर सिंह के साथ इंदिरापुरम में निवास कर रही थी और साथ मेरा बेटा जिसकी उम्र 13 वर्ष भी साथ में रहता था इसी दौरान दो वर्ष पूर्व मेरी मुलाकात पंकज सक्सेना पुत्र भूदेव प्रसाद सक्सेना नि0- नरेना मऊ जिला फर्रूखाबाद से हुई धीरे-धीरे हम दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे। मैं यानी कि मनीषा पंकज को बहुत चाहने लगी ओर अपना आगे का जीवन उसके साथ ही जीना चाहती थी। काफी समय से हम दोनों एक दूसरे को शारीरिक सुख दे रहे थे लेकिन एक दिन अचानक से मेरे पति हम दोनो को आपत्तिजनक स्थिति में देख लेते है इस के घर मे कलेश होने लगा था। मेरे पति पप्पू आए दिन मारपीट करने लगा थे जिससे मनीषा तंग आ गयी थी फिर मनीषा व पंकज ने यह फैसला लिया की हम दोनो को एक साथ रहना है तो पप्पू को रास्ते से हटाना होगा, पंकज ने अपने छोटे भाई अतुल से इस बारे में बात की । फिर पंकज ने घटना को अंजाम देने के लिए एक किराए का कमरा पैट्रोल पम्प के पास न्यायखण्ड-2 जी-625 में लिया । तीनों ने पप्पू को मारने की और उसकी लाश ठिकाने लगाने की योजना बनायी। हमने घर में रखे आलू के दो खाली बोरे, बांधने के लिए प्लास्टिक की रस्सी व बोरे को सिलने वाली प्लास्टिक की सूतली, और सूजा की व्यवस्था की। योजना के तहत पंकज ने पप्पू को शराब पीने व झगडे को खत्म करने की बात कहकर किराए के कमरा पैट्रोल पम्प के पास न्यायखण्ड-2. फ्लैट नंबर-जी-625 में दिनांक 24.06.2024 को बुलाया, उसके बाद पप्पू को पंकज व अतुल ने साथ बैठाकर शराब पिलायी और खुद दोनो शराब पीने का ड्रामा करते रहे, जब पप्पू नशे मे चूर हो गया तो योजना के तहत मैं वहां पहुँची उसके बाद अतुल ने पप्पू के पैर पकडे , मैंने ने पप्पू (अपने पति) के दोनो हाथ पकडे पंकज ने पप्पू का प्लास्टिक की रस्सी से गला घोट कर मार दिया। शव को कमरे मे ही छोडकर कमरे का ताला लगाकर मनीषा अपने कमरे चली गयी थी। फिर रात को पंकज मृतक पप्पू की स्कूटी से अतुल को ग्राम सर्फाबाद छोडने आया ,अतुल को सर्फाबाद में छोडने के बाद पंकज मेरे घर पर मेरे पास आ गया। अगले दिन शाम को करीब 6 बजे मनीषा और पंकज पैट्रोल पम्प के पास न्यायखण्ड-2 वाले कमरे पर पहुचे कुछ समय बाद अतुल भी आ गया था। अंधेरा व गली सुनसान होने के बाद हम तीनो ने मिलकर शव को स्कूटी पर स्कूटी के बीच में रखा । स्कूटी को अतुल चला रहा था तथा पंकज पकड कर पीछे बैठा था। इसके बाद पंकज व अतुल शव को दूर फेकने चले गये थे। मैं दोनो के आने का वही इंतजार करती रही ।आधी रात के बाद पंकज पहुचा और बताया कि अतुल को उसके कमरे सर्फाबाद में छोड दिया है ,शव को सर्फाबाद में नाले मे फेक दिया था। पुलिस ने इन द्वारा बताए गए निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल हुआ सूजा तथा एक स्कूटी नंबर-यूपी 16 सीडब्ल्यू 8127 जिसका इस्तेमाल शव को फेंकने के लिए किया था।