इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स सीजन-3’’ के ऑडिशन में नन्हें बच्चों ने दिखाए अपने हुनर के जलवे
नोएडा
*‘‘इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स सीजन-3’’ के ऑडिशन में नन्हें बच्चों ने दिखाए अपने हुनर के जलवे*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा : नोएडा के सेक्टर 72 स्थित होटल अमाया इन में ‘‘इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स सीजन-3 के लिए ऑडिशन आयोजन किया गया था। जिसमें नन्हें बच्चों ने सिंगिंग, एक्टिंग, मॉडलिंग व डांसिंग में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। साथ ही इंडियाज बिगेस्ट पेजेंट व इंडियाज नेस्ट टॉप इंटरनेशनल मॉडल मिस्टर, मिस व मिसेज का भी ऑडिशन किया गया। तरक्की के नित नए पायदान चढ़ रहे नोएडा में माॅडल, डांस व फैशन की दुनियां के लिए भी द्वार खुलने लगे हैं। माॅडलिंग और फैषन वल्र्ड की तमाम कंपनियां यहां आकर बच्चों को उनके सपनों को साकार करने का मौका दे रही है। दृष्टि एंटरटेनमेंट द्वारा ‘‘इंडिया नेक्स्ट मास्टर किड्स सीजन-3’’ का आयोजन किया जा रहा है।और ऑडिशन में पहुंचे बच्चों ने मॉडलिंग के साथ-साथ वाॅयस कंट्रोल, डांसिंग व एक्टिंग का भी प्रदर्शन किया। निर्णायक मंडल में शामिल रहे मशहूर कोरियोग्राफर व एक्टर बाबला कथूरिया ने बताया कि काफी संख्या में नन्हें बच्चों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने यह भी कहा कि बेस्ट टैलेंटेड बच्चों को आगे दिल्ली में आयोजित ग्रैंड फिनाले में लेकर जाएगें। छोटे शहरों के युवा मंुबई व अन्य शहरों में जाकर खो जाते हैं। संचार क्रांति के युग में अब बड़ी-बड़ी कंपनियां छोटे शहरों की ओर रुख कर रही है। और फाउंडर चेयरमैन मनीष कथूरिया ने बताया कि हमने कई शहरों में ऑडिशन आयोजित किए थे, इस शो का मुख्य उद्देश्य शहरों से प्रतिभाओं की खोज करना और उन्हें बॉलीवुड तक पहुंचाना व उनके सपनों को पूरा करने में मदद करना है। शो का ग्रैंड फिनाले दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। और इस अवसर पर दृष्टि एंटरटेनमेंट के मशहूर कोरियोग्राफर व एक्टर बाबला कथूरिया, दृष्टि एंटरटेनमेंट के फाउंडर चेयरमैन मनीष कथूरिया, डायरेक्टर धीरज विग, मिसेज इंडिया-ब्यूटी विग, मिस इंडिया मीनाक्षी चौधरी, मिस्टर इंडिया विशाल ग्रोवर व अर्णब गोस्वामी सहित फैशन दुनिया के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।