• January 19, 2025

एमडीएमए नामक ड्रग्स की गोलियां की सप्लाई करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

 एमडीएमए नामक ड्रग्स की गोलियां की सप्लाई करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे

नोएडा

*एमडीएमए नामक ड्रग्स की गोलियां की सप्लाई करने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे*

थाना फेस-3 पुलिस ने विदेश में बनी महंगी (सिंथेटिक) ड्रग्स की रेव पार्टियों में सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपियों में ड्रग्स पैडलर व सप्लायर हैं। इनके पास से नीदरलैंड में बनी एमडीएमए ड्रग्स की नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। इनकी बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रुपए बताई जा रही है और पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। और डीसीपी सेंट्रल जोन रामबदन सिंह ने ने बताया कि थाना फेस-3 पुलिस ने एचपी पेट्रोल पंप के पास से ड्रग्स सप्लायर पुलकित कपूर निवासी सी 1208 आम्रपाली जौडेक सेक्टर 120, मूल निवासी अलीगढ़ को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है। पुलकित की निशानदेही पर पुलिस ने अभिषेक चौहान निवासी गली नंबर 1 ग्राम ममूरा और पूजा निवासी डी 127 को सेक्टर 61 को मकान के बाहर से गिरफ्तार किया। इनके पास से नीदरलैंड में बनी एमडीएमए नशीली गोलियां ड्रग्स बरामद की गई है। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी पूजा करती है कंपनी में काम- गिरफ्तार की गई पूजा बीटेक है। और सेक्टर 82 स्थित एक कंपनी में काम करती है। जबकि पुलकित ड्रग्स सप्लायर है। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यह लोग सूर्यांश नाम ड्रग्स डीलर से ड्रग्स खदीरते थे और उन्हें रेव पार्टियों में सप्लाई करते थे।

*अफगानिस्तान से कोरियर के जरिए आती थी ड्रग्स डीसीपी ने बताया कि यह लोग कोरियर के माध्यम से नशीले पदार्थ मंगाते थे। इनके पास कोरियर की कुछ स्लीप भी मिली हैं जिन पर अफगानिस्तान का पता अंकित पाया गया है और ड्रग्स डीलर सूर्यांश व उसका साथी प्रणव दिदिप्य फरार है।*

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.