• October 14, 2024

काफिया हेल्थ सेंटर एवं हास्पिटल का मामला डी फार्मा धारक का डिप्लोमा बिना अनुमति के अवैध तरीके से लगाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कराया रजिस्ट्रेशन।

 काफिया हेल्थ सेंटर एवं हास्पिटल का मामला डी फार्मा धारक का डिप्लोमा बिना अनुमति के अवैध तरीके से लगाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कराया रजिस्ट्रेशन।

 (इल्तिफ़ातगंज) अम्बेडकर नगर।

 

*काफिया हेल्थ सेंटर एवं हास्पिटल का मामला*

*डी फार्मा धारक का डिप्लोमा बिना अनुमति के अवैध तरीके से लगाकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में कराया रजिस्ट्रेशन।*


 

रिपोर्ट :- सत्यम कुमार श्रीवास्तव

*डी फार्मा धारक दिग्विजय सिंह राठौर ने मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट को बताई पूरी कहानी*

 

*काफिया हेल्थ सेंटर एवं हास्पिटल के संचालक डाक्टर वहाब अंसारी अवैध तरीके से चला रहे हास्पिटल।*

 

*स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारी हैं काफिया हेल्थ सेंटर एवं हास्पिटल पर मेहरबान।*

 

*सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार काफिया हेल्थ सेंटर एवं हास्पिटल के संचालक द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में दी जाती है मोटी रकम।*

 

*आये दिन जांच के नाम पर चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी द्वारा अपनी जेब व पेट भरकर की जाती है सिर्फ खानापूर्ति।*

 

 

*इल्तिफ़ातगंज नगर पंचायत में चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारी काफी दिनों से जांच के नाम पर कर रहे दौड़ा।*

 

*मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट ने इल्तिफ़ातगंज नगर पंचायत में चल रहे दर्जनों अवैध चिकित्सा प्रतिष्ठानों की जांच एवं कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है।*

 

*सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक हफ्ते से चल रही है इल्तिफातगंज नगर पंचायत में अवैध चिकित्सा प्रतिष्ठानों की जांच*

 

*अभी तक चिकित्सा विभाग के नोडल अधिकारियों को नहीं दिखाई दिया इल्तिफ़ातगंज नगर पंचायत में अवैध चिकित्सा प्रतिष्ठान*

 

*डी फार्मा डिप्लोमा धारक दिग्विजय सिंह राठौर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अम्बेडकर नगर से वार्ता कर फोन से की शिकायत*

 

*दिग्विजय सिंह राठौर ने बताया कल ही डाक्टर वहाब अंसारी के इस काले कारनामे के विरुद्ध मुख्य चिकित्सा अधिकारी के समक्ष एफीडेविट*

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.