कुणाल के परिजनों की शंका सच निकली, कुणाल के हत्यारों ने हत्या कर शव को बुलंदशहर की नहर में फेंका,शव नहर में तैरता मिला!
ग्रेटर नोएडा
कुणाल के परिजनों की शंका सच निकली, कुणाल के हत्यारों ने हत्या कर शव को बुलंदशहर की नहर में फेंका,शव नहर में तैरता मिला!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
ग्रेटर नोएडा: परिजनों को थी जिस बात की शंका आखिर वह शंका सच निकली। ग्रेटर नोएडा पुलिस की लेट लतीफी ने 15 वर्षीय कुणाल को चढ़ाया मौत की भेंट अगर समय रहते सही दिशा में की होती कार्रवाई तो जिंदा होता हमारा बेटा परिजन।
आपको बता दें कि आज से ठीक 5 दिन पहले 1 मई 2024 को थाना बीटा-2 के क्षेत्र एच्छर सीएनजी पंप के पास से 15 वर्षीय कुणाल का अपहरण दिनदहाड़े हुआ था। इस घटना की बड़ी बात यह थी कि यह घटना दिनदहाड़े हुई थी और इस घटना ने पुलिस की मुस्तादी पर भी सवाल उठा दिये थे वहीं दूसरी तरफ आश्चर्य की बात तो यह थी कि स्थानीय पुलिस को इस घटना की भनक तक नहीं थी और पुलिस की नींद तो तब जाकर टूटी जब इस अपहरण का वीडियो सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर वायरल हुआ तब जाकर स्थानीय पुलिस की नींद टूटी और आनन फानन में ग्रेटर नोएडा पुलिस के आला अधिकारी नींद से जागे और इस अपहरण का पर्दाफाश करने के लिए तत्काल चार टीमें का गठन कर दिया लेकिन पुलिस शुरुआत से ही ग़लत दिशा और गलत एंगल में जांच कर रही थी और इसी लेट लतीफी के चक्कर में नोएडा पुलिस ने 4 दिन बर्बाद कर दिए ठीक आज पांचवे दिन बुलंदशहर की नहर में कुणाल का पार्थिव शरीर पानी में तैरता मिला और परिजनों को सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है वहीं दूसरी तरफ पुलिसिया तंत्र की विफलता से परिवार व स्थानीय लोगों में गहरा रोश व्याप्त हो गया है और पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। कुणाल शर्मा के पिता ने आरोप लगाया है कि पुलिस के लोगों ने हमारे ही घर परिवार के लोगों को उठा उठा कर थानों में बंद करके उनके साथ मार पिटाई की है मगर इस घटना के लिए असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है और अब यह घटना पूरे शहर में चर्चा का केंद्र बिंदु बन गई। हमारे सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह इस मामले में कोई बड़ा एक्सन ले सकती है। अब तो यह देखना है कि इस मामले का पुलिस कैसे खुलासा करती है और लापरवाह पुलिसकर्मियों पर क्या बड़ा एक्शन लेती है।