जिला पंचायत सदस्य निरंजन ने प्रदान की उड़द की मिनी किट

बरेली
जिला पंचायत सदस्य निरंजन ने प्रदान की उड़द की मिनी किट
रिपोर्ट :- इरफ़ान हुसैन
मीरगंज, बरेली किसानों को उत्तम खेती की पैदावार बढ़ाने के उद्देश्य से उड़द की मिनी किट वितरित की गई l
कृषि रक्षा बीज भंडार के प्रभारी तसव्वर अली ने बताया कि मीरगंज वार्ड 38 के जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी ने जरूरतमंद किसानों को उड़द की किट प्रदान की इस दौरान ज्ञानेंद्र सिंह एवं कृषि विभाग के अनेक अधिकारी और किसान मौजूद रहे l