जो खेल ओलंपिक में नही हो सकते शामिल उनका छाता है नोसा इंडिया
माथुरा
जो खेल ओलंपिक में नही हो सकते शामिल उनका छाता है नोसा इंडिया
रिपोर्ट :- अरविंद चित्तौड़िया
माथुरा – भारत ही नही विश्व में कई ऐसे खेलों की फेडरेशन एवं कई ऐसे खेल है जो कभी ओलंपिक में कभी शामिल नही हो सकते है। वही देखा जाए तो ओलंपिक खेलों में ट्रांसजेंडस के लिए भी कोई जगह नही है। इस लिए भारत में नॉन ओलंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन इंडिया का गठन हुआ है। इसका गठन पूर्व युवा समाजसेवी अरविंद चित्तोडिया ने किया है। जो कि नॉन ओलंपिक खेलों के लिए एक छाता का कार्य करेगी। सभी नॉन ओलंपिक खेल ,नॉन ओलंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन – नोसा इंडिया के साथ जुड़े। जल्द ही राष्ट्रीय नॉन ओलंपिक खेलों का आयोजन जल्द किया जाएगा। इसके तहत ही ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के लिए भी खेलों का आयोजन किया जाएगा। जो कि अभी तक खेलों से दूर है। अभी तक भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के अलावा किसी भी एसोसिएशन ने अभी तक इन्हें वंचित रखा है।
अभी तक लगभग 17 फेडरेशन ने सदस्यता ली है । जिनमे सॉफ्टक्रिकेट , सिलंबम , कोबड़ो , लेगबॉल , फैंटबॉल , सॉकर , स्टैंडबॉल , सहित आदि खेल शामिल है। नॉन ओलंपिक खेलो को भारत के सभी राज्यों को बढ़ावा देने हेतु जल्द ही राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा । साथ ही राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कर सभी प्रदेशो की नॉन ओलंपिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन का गठन किया जयेगा। ये जानकारी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व युवा समाजसेवी अरविंद चित्तोडिया ने दी।