टप्पेबाज गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार
नोएडा
*टप्पेबाज गिरोह के चार बदमाश गिरफ्तार*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
*आरोपियों ने बताया कि इस काम में हमारे ही गांव के 80-90 लोग सम्मिलित… पुलिस बोली सब होंगे गिरफ्तार*
नोएडा:थाना सेक्टर 39 पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से दो फोन, दो बैग, पांच गड्डी कागज की जिनके ऊपर 500 रुपए के असली नोट लगे हुए, 12,500 रुपए के असली नोट 15 हजार रुपए बरामद हुए हैं। एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि चैकिंग दौरान सोमवार को सेक्टर 39 थाने की नोएडा पुलिस ने बोटेनिकल गार्डेन बस स्टेंड के पास से चार शातिर को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान दिल्ली निवासी मनीष, अशरफ,तनवीर और मौहम्मद नसीम के रूप में हुई है। चारों आरोपी दिल्ली के बवाना और निरेला इलाके के रहने वाले हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इस गिरोह के लोगों ने 80 से 90 ग्रुप में इस तरह की ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी नोएडा
दिल्ली एनसीआर सहित कई शहरों और राज्यों में वारदात करने जाते हैं। उन्होंने बताया कि ये भीड़भाड़ वाले इलाकों में राहगीरों को अपनी मजबूरी दिखाकर उनसे मदद मांगते थे। ये ठग हाथ में कागज की गड्डी लेकर घूमते थे जिसके ऊपर 500 रुपए का असली नोट लगा होता था, लेकिन बाकी के नोट नकली होते थे। तभी दूसरा शातिर भी राहगीर के पास आता है और दोनों मिलकर उसे बेवकूफ बनाकर उनसे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करवा लेते थे। साथ ही एटीएम व एटीएम का पासवर्ड व मोबाइल भी चोरी कर ले जाते थे। शातिर पिछले एक से डेढ़ महीने से 50 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं। अब तक यह लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दे चुके हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में स्थिति ग्राम बवाना थाना नरेला दिल्ली के लगभग 80-90 लोग अलग-अलग ग्रुप बनाकर दिल्ली, गुडगांव, नोएडा, गाजियाबाद (एनसीआर) क्षेत्र में ठगी की घटनाएं कर रहे हैं, इनके अन्य साथी अभी फरार हैं, जल्द उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।