• September 12, 2024

डाक्टर संजय तोमर को लोकपाल गुप्ता सम्मान मिलने से जनपद बागपत में खुशी की लहर

 डाक्टर संजय तोमर को लोकपाल गुप्ता सम्मान मिलने से जनपद बागपत में खुशी की लहर

बागपत, उत्तर प्रदेश। 

 

डाक्टर संजय तोमर को लोकपाल गुप्ता सम्मान मिलने से जनपद बागपत में खुशी की लहर

– डा संजय तोमर के घर, क्लीनिक व सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर बधाई देने वालों का लगा तांता, माझगांव डॉक बिल्डर्स लिमिटेड़ के महाप्रबन्धक सौरभ गुप्ता का जताया आभार

– कोरोना काल में ईलाज के दौरान संक्रमित हो जाने के बाबजूद ना तो खुद हतोत्साहित हुए और ना ही मरीजों को हतोत्साहित होने दिया – राजीव शर्मा, पूर्व प्रधान महनवा

 

बागपत के प्रसिद्ध चिकित्सकों में शुमार अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय तोमर को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए लोकपाल गुप्ता सम्मान से सम्मानित किये जाने पर जनपद बागपत में खुशी की लहर है। डा संजय तोमर के घर, क्लीनिक व सोशल मीडिया प्लेटफार्मो पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। महनवा गांव के पूर्व प्रधान राजीव शर्मा ने चिकित्सा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए – डा संजय तोमर को सम्मानित किये जाने पर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की जहाज निर्माण कम्पनी माझगांव डॉक बिल्डर्स लिमिटेड़ के महाप्रबन्धक सौरभ गुप्ता व उनके प्रतिनिधि विपुल जैन की प्रशंसा की। कहा कि निसंदेह डा संजय तोमर इस सम्मान के हकदार है। बताया कि कोरोना काल में उन्होंने स्वयं की परवाह किए बिना कोरोना से संक्रमित मरीजों का इलाज किया और इलाज के दौरान वे स्वयं भी कोरोना से संक्रमित हो गये। इस कठिन समय में ना तो वे खुद हतोत्साहित हुए और ना ही मरीजों को हतोत्साहित होने दिया और सही होने पर फिर से कोरोना मरीजों का दिन-रात ईलाज किया और हजारों लोगो के जीवन की रक्षा की। अग्रवाल मंडी टटीरी नगर पंचायत के पूर्व सभासद अजय कुमार ने कहा कि डा संजय तोमर जिस प्रकार विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व अन्य जनहितैषी कार्यो में महत्वपूर्ण सहयोग करने के साथ-साथ चिकित्सक पेशे को गौरवान्वित कर रहे है, वह काबिले तारीफ है। डॉ संजय तोमर जैसी विलक्षण प्रतिभाओं को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक है, जिससे ऐसी शख्सियतों की क्षमताओं को सुदृढ़ किया जा सके और आने वाले समय में ऐसी प्रतिभाएं अपनी पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ राष्ट्र निर्माण एवं समाज उत्थान में अपनी प्रतिभा को और भी अधिक श्रेयस्कर बना सकें । टटीरी के रहने वाले राधेश्याम अग्रवाल ने डा संजय तोमर के मधुर व्यवहार, बेहतरीन तर्जुबे व चिकित्सा करने की शैली की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर द्वारका विधानसभा दिल्ली के पूर्व विधायक प्रदुमन राजपूत, चौधरी लेबल प्राईवेट लिमिटेड के चेयरमेन प्रवीन तंवर, अमेरिकी कारोबारी प्रदीप तंवर, दिल्ली के कारोबारी अनिल चौधरी, कारोबारी रेणू तंवर, तीस हजारी में प्रैक्टिस कर रही एड़वोकेट अलका वर्मा, कपिल तंवर, सावित्री देवी, डा संगीता तोमर, डा बादल प्रताप सिंह तोमर, डा यश प्रताप सिंह तोमर आदि उपस्थित थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.