डीएलएफ माल घूमने आए दंपत्ति का खोया डायमंड का ब्रेसलेट पुलिस की तत्परता से मिला ढाई लाख का ब्रेसलेट
नोएडा
*डीएलएफ माल घूमने आए दंपत्ति का खोया डायमंड का ब्रेसलेट पुलिस की तत्परता से मिला ढाई लाख का ब्रेसलेट*
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: बीते शनिवार को प्रतीक लॉरियल निवासी सेक्टर 120 अपने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर 18 डीएलएफ मॉल घूमने आए था। माल में घूमते वक्त उसकी पत्नी के हाथ से गोल्ड और डायमंड का ब्रेसलेट जिसकी कीमत करीब ₹ 2.5 लाख है। कहीं निकल कर गिर गया था। काफी तलाश पर खोजबीन करने के बाद भी ब्रेसलेट की
जानकारी नहीं मिलने पर प्रतीक लॉरियल ने स्थानीय चौकी पर इसकी जानकारी दी शिकायत के आधार पर चौकी इंचार्ज डीएलएफ एवं उनकी टीम ने वेलाममल कर्मचारी सामंजस्य स्थापित कर मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तथा जांच पड़ताल करने के बाद खोये हुए ब्रेसलेट को तलाश कर आज दिनांक 01.05.2023 को प्रतीक लॉरियल सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस द्वारा तत्परता से किए गए कार्य की सराहना की और साथ ही नोएडा पुलिस का धन्यवाद किया भी किया और इस तत्परता के लिए सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा जी द्वारा डीएलएफ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र व उनकी टीम का उत्साहवर्धन किया.