नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा, दो गिरफ्तार!
नोएडा
नकली आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली फैक्ट्री में छापा, दो गिरफ्तार!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: नोएडा में नामचीन आयुर्वेदिक दवा कंपनी के नाम व ट्रेडमार्क का इस्तेमाल कर नकली दवा बनाने वाली फैक्ट्री में
कोतवाली फेस वन की पुलिस ने छापेमारी की। मौके से दो लोगों को पकड़ा गया,पुलिस ने काफी मात्रा में नकली दवा, रैपर, मशीन एवंम बाजार में बिकने के लिए तैयार लगभग 35 लख रुपए की नकली दवा को बरामद किया है।
*आयुर्वेदिक की नकली दवा बनाकर लोगों की जिंदगी से अनीस और शमी कर रहे थे खिलवाड़ *
नोएडा पुलिस के मुताबिक, मंगलवार देर रात थाना फेस-1 प्रभारी अमित कुमार बढ़ाना को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नोएडा सेक्टर 10 की एक कंपनी में काफी समय से चोरी छिपे आयुवेर्दिक दवाएं बन रही हैं। सूचना पर उनकी टीम ने छापेमारी की तो काफी तादाद में दवाएं और अन्य सामान बरामद हुआ। मौके से दो लोगों गिरफ्तार किया है पकड़े गए दोनों लोगों से पूछताछ में उन्होंने अपना नाम अनीस एवं शमी बताया है। उन्होंने बताया कि वह इन दवाओं को छोटे-छोटे मेडिकल पर सप्लाई करते थे।
ये दवाएं हुईं बरामद: 141 गत्ते के कार्टून (नकली दवा)मय एक कम्प्रेसर मशीन बरामद,एक इलेक्ट्रिक नेक्सट पैकेजिंग मशीन बरामद,एक सीलिंग मशीन बरामद,पैराफिन वैक्स 4 पैकेट बरामद,होलो ग्राम 5 प्रकार के बरामद,टाइगर किंग एल्यूमूनियम फाइल बरामद,टाइगर किंग पीवीसी ट्रे मय डिब्बी बरामद
,टाइगर किंग पीवीसी पेटी बड़ी गत्ते की बरामद,वैसलीन 18 किलो के 40 कनस्तर भरे हुए बरामद,टाइगर किंग प्लास्टिक के आउटर बोक्स 04 कट्टे बरामद
,एल्युमूनियम पैंदी 04 कट्टे बरामद,एल्युमूनियम ढक्कन 04 कट्टे बरामद,एक भगोना बड़ा जिसमे गुलाबी रंग बरामद (अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रूपये है।) और विभिन्न तरह की दवाएं बरामद हुईं।