• October 14, 2024

नवनियुक्त सीईओ की जल विभाग के अधिकारीयों पर कार्रवाई

 नवनियुक्त सीईओ की जल विभाग के अधिकारीयों पर कार्रवाई

नोएडा

*नवनियुक्त सीईओ की जल विभाग के अधिकारीयों पर कार्रवाई*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: नवनियुक्त नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने चार्ज संभालने के कुछ दिनों में ही अपने अधीनस्थ अधिकारियों को अपनी प्राथमिकता एवं मंशा से अवगत करा दिया था और अपने अधिकारियों से स्पष्ट कहा था कि जनता से जुड़े मूलभूत सुविधाओं के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे मगर उनके अधीनस्थ अधिकारी उनकी सौम्यता को देख कर देखकर गच्चा खा गए भोली भाली सूरत के देखने वाले सीईओ नोएडा इतने सख्त भी हो सकते जी हां एक ऐसा ही एक मामला हमारे सामने आया है कि सीईओ लोकेश एम को शिकायत मिली थी कि नोएडा के सेक्टर 22 के C ब्लॉक के अंतर्गत सीवर मेनहोल् से इंजन के द्वारा सीवर वॉटर को नाली में प्रवाहित किया जा रहा है। इसको सीईओ नोएडा ने इतनी गंभीरता से लिया कि तत्काल अपने अधीनस्थ अधिकारियों इसकी जांच कर स्थल रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिए और मौके पर इसकी जांच कराई गई तो ऐसा होता पाया गया जिस पर नोएडा के नवनियुक्त सीईओ ने वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधक जल, जल खंड द्वितीय को स्पष्टीकरण हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा संविदा पर कार्यरत अवर अभियंता की एक माह का वेतन कटौती के आदेश दिए हैं और निर्देश दिये की भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और इस संबंध में सभी वरिष्ठ प्रबंधक व प्रबंधकों को सीईओ के कार्यालय से आदेश जारी किया गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.