नोएडा पुलिस की कस्टडी में हुई मौत की होगी मजिस्ट्रीयल जांच!
नोएडा
नोएडा पुलिस की कस्टडी में हुई मौत की होगी मजिस्ट्रीयल जांच!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
death in police custody/Noida: नोएडा पुलिस पर लगें कस्टोडियल डेथ के आरोपों की होगी मजिस्ट्रीयल जांच। बता दें कि आज से लगभग एक महीने पहले कोतवाली-39 में एक शराब तस्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। अब इस मामले में जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं. युवक की मौत के मामले में पुलिस का दावा है कि तनवीर को हार्ट अटैक पड़ा था जहां उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था गंभीर स्थिति को देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया गया था और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उसके पति के साथ मारपीट की है. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है.
क्या है मामला : नोएडा की कोतवाली 39 पुलिस की कस्टडी में एक युवक की संदिग्धावस्था मौत हो गई थी. पुलिस के मुताबिक 20 मार्च 2024 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काशीराम चौराहे पर खड़ा हैं। जिसके झोले में अवैध शराब है। इस पर उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार अपने सिपाही के साथ मौके पर पहुंच कर तनवीर को दबोच लेते हैं और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से हरियाणा में निर्मात अवैध शराब पकड़ी जाती है। जिस पर पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने में ले आती है लॉकअप में उसकी एकदम से तबीयत बिगड़ जाती है लेकिन उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी।