नोएडा में हवालात से फरार हुआ आरोपी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप!
नोएडा
नोएडा में हवालात से फरार हुआ आरोपी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप!
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा:नोएडा में एक विचित्र घटना देखने को मिली है। आप ने अक्सर सिनेमाघरों में देखा होगा कि पुलिस किसी आरोपी को पकड़ कर लाती है लेकिन आरोपी बड़ी चालाकी से पुलिस की हवालात की खिड़की तोड़कर फरार हो जाता है।दरअसल ऐसा ही मामला नोएडा के 49
कोतवाली से सामने आया है जहां थाना सेक्टर 49 पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में कल शाम को सोनू पुत्र डालचंद भारद्वाज निवासी सेक्टर-22 को गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा था कि इसने ही बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया था और महज़ कुछ घंटों में सोनू को गिरफ्तार कर लिया था और पुलिस की छानबीन में सोनू का पूराना अपराधी इतिहास भी निकल कर आया है. इस आधार पर बुधवार की शाम को सोनू को कोतवाली-49 पुलिस ने गिरफ्तार कर हवालात में बंद कर दिया था लेकिन अगली सुबह 5 बजे सोनू हवालात तोड़ कर फरार हो गया, इसकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी और इस लिए पुलिस अब पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है.साथ ही साथ पुलिस के अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सुबह से ही अनेकों टीम सोनू की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस महकमे के कई अधिकारियों पर गिर सकती गाज-?
पुलिस की मुस्तैदी को लेकर उठने लगे हैं सवाल आखिर कैसे इतना कुछ हो जाता है पुलिस को खबर तक नहीं लग रही है।अभी पिछले दिनों ही एक युवक ने पुलिस हिरासत में आत्म हत्या कर ली थी जिसकी वजह से पुलिस पर तरह-तरह आरोप लगने लगें थें और पुलिस अभी तक इन आरोपों से उबर भी नहीं पाई है तब एक नई घटना सामने आ गई है इस पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह बहेद नाराज हैं. इस के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को जांच सौंपी, जांच रिपोर्ट आते ही पुलिस के कई अधिकारियों पर गाज गिर सकती है।
हवालात से हुआ फरार मामले में डीसीपी का क्या कुछ कहना है-?
डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जांच में जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहें शीघ्र अपराधी पुलिस की गिरफ्तार में होगा।