• January 18, 2025

परिवहन मंत्री अखिलेश यादव अपनी सरकार में अपने विरोधियों का उत्पीड़न का काम करते थे।

 परिवहन मंत्री अखिलेश यादव अपनी सरकार में अपने विरोधियों का उत्पीड़न का काम करते थे।

बलिया

परिवहन मंत्री अखिलेश यादव अपनी सरकार में अपने विरोधियों का उत्पीड़न का काम करते थे।

रिपोर्ट :- सत्येंद्र सिंह

खबर यूपी के बलिया से हैं जहां बलिया में परिवहन विभाग की कार्यशाला का भूमिपूजन किया गया। वही यूपी की दस बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।हालांकि सबसे बड़ी तो यह रही कि परिवहन मंत्री के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि हर जगह कौन किस दल का है यह देखकर मुकदमे किये जा रहे हैं के जबाब में यूपी सरकार के परिवहन मन्त्री दया शंकर सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव जी जब मुख्यमंत्री थे तो उनके राज में वो उस समय वैसा काम वो करते थे। अपने विरोधियों को उत्पीड़न का काम करते थे। भारतीय जनता पार्टी के राज मे न किसी का बर्चस्व है न किसी कि उपेक्षा है। सबका साथ सबका विकास माननीय मोदी जी के मन्त्र पर काम होता है। अखिलेश यादव के पास कोई मुद्दे नहीं रह गए है इसलिए इस तरह कि बात करके वो जनता को भ्रमित करने का काम करते हैं।

दया शंकर सिंह ( परिवहन मन्त्री उत्तर प्रदेश सरकार )

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.