पिता बरेली में पुलिस अफसर, बेटी बनी आईएएस; स्मृति मिश्रा की देश में चौथी रैंक
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। बरेली में तैनात सीओ सेकेंड राजकुमार मिश्रा की बेटी स्मृति मिश्रा ने देश में चौथी रैंक प्राप्त की है। स्मृति के आईएएस बनने की खबर मिलते ही पिता राजकुमार मिश्रा खुशी से झूम उठे। बेटी की सफलता पर पुलिस विभाग के अफसरों ने उनको बधाई दी। उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
बरेली में करीब दो साल से सीओ सेकेंड पद पर तैनात राजकुमार मिश्रा मूलरूप से प्रयागराज के रहने वाले हैं। उनकी बेटी स्मृति मिश्रा अपनी मां अनीता मिश्रा के साथ दिल्ली में रह रही हैं। स्मृति मिश्रा के भाई लोकेश मिश्रा सुप्रीम कोर्ट में वकील हैं। मंगलवार दोपहर राजकुमार मिश्रा को फोन पर बेटी ने आईएएस बनने की खबर दी। बेटी की सफलता पर उनका चेहरा खुशी से खिल गया। उन्होंने कहा कि बेटी पर गर्व है।