पुलिस के नोटिस के जवाब में अपने लाव लश्कर के साथ नोएडा पहुंचे एलविश यादव।
नोएडा
पुलिस के नोटिस के जवाब में अपने लाव लश्कर के साथ नोएडा पहुंचे एलविश यादव।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: पुलिस के नोटिस के जवाब में अपने लाव लश्कर के साथ नोएडा पहुंचे थे बिग बॉस ओटीटी-2 को विजेता एलविश यादव। आपको बता दें कि उन पर आरोप है कि रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई / उपलब्ध करवाते हैं,
इसी मामले को लेकर नोएडा पुलिस ने पूछताछ के लिए एलविश यादव को नोटिस भेजा था, मंगलवार की देर रात लगभग 2 बजे एल्विश यादव सात वकीलों की टीम के साथ सेक्टर 20 थाने पहुंचे थे और राजपत्रित अधिकारियों द्वारा
उनसे करीब 25 सवाल पूछे गए, यह पूछता 3 घंटे तक चली, हमारे सूत्रों की माने तो अभी इस मामले में कई ऐसी गुत्थी भी है जो अभी सुलझना बाकी है इस लिए उनको आज फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में आरोपियों की बड़ सकती है मुश्किलें-?
सांपों के मेडिकल परीक्षण से हुआ खुलासा, बरामद हुए सांपों की विष ग्रंथि निकली मिली।आपको बता दें कि पकड़े गए लोगों से पुलिस को नौ सांप बरामद हुए थे जिनमें से पांच जहरीले सांपों थे और चार सामान्य सांप थे जिन में जहर नहीं पाया जाता है। अब नोएडा पुलिस मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस एल्विश केस में वन्य जीव क्रूरता अधिनियम की धारा जोड़ने की तैयारी कर रही है।