• September 19, 2024

मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

 मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

नोएडा

मासूम के साथ दुष्कर्म का आरोपी पुलिस के साथ मुठभेड़ में हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: नोएडा पुलिस ने एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी डॉक्टर को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार। आपको बता दें कि नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-8 में करीब 10 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ गुरुवार को पड़ोस में रहने वाले डॉक्टर ने दुष्कर्म किया। आरोपी डॉक्टर घटना की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया था। पीड़िता के परिजनों ने घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस से शिकायत की और पुलिस ने आरोपों के आधार पर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। नोएडा पुलिस ने तत्काल फरार आरोपी डॉक्टर को दबोचने के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था। वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं देर रात नोएडा पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी सहजादा सेक्‍टर-10 स्थित एक पार्क में बने एक खंडहर में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी की घेराबंदी कर दी। खुद को पुलिस से घिरता देख आरोपी डॉक्टर ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी इस पर पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के दोनों पैरों में गोली लग गई। पुलिस की गोली लगने से आरोपी डॉक्टर जमीन पर गिर पड़ा और घायल हो गया, पुलिस ने आरोपी के कब्‍जे से तमंचा एवं कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपी का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।

 

 

महज 12 घंटे में आरोपी को लगाया ठिकाने

 

डीसीपी मुख्यालय विशाल पांडेय ने बताया कि गुरुवार को थाना फेस-1 पर पीड़िता के परिजनों ने बताया कि उनकी नाबालिग बेटी के साथ आरोपी शहजाद ने रेप किया है, इस पर थाने में धारा 376ए, बी व 5एम/6 पॉक्‍सो एक्ट के तहत

अभियोग पंजीकृत कराया गया था। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का तीन टीमों का गठन किया गया था। डीसीपी मुख्यालय ने आगे कहा कि थाना फेस-1 पुलिस को गोपनीय सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त हुई की मुकदमे में वांछित आरोपी सेक्टर-10 के पार्क में बने खंडहर में छुपकर बैठा है,इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी और अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में आरोपी शहजाद पुत्र मकसूद के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गया, उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और आरोपी के कब्जे से 1 अवैध तमंचा समेत 2 जिन्दा और 2 खोखा कारतूस बरामद हुए हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.