• September 19, 2024

मोटे शरीर वाले लोग हो जाएं सावधान अगर आप दौड़-भाग करने में असमर्थ तो हो सकतें हैं स्नैचिंग के शिकार! 

 मोटे शरीर वाले लोग हो जाएं सावधान अगर आप दौड़-भाग करने में असमर्थ तो हो सकतें हैं स्नैचिंग के शिकार! 

नोएडा

मोटे शरीर वाले लोग हो जाएं सावधान अगर आप दौड़-भाग करने में असमर्थ तो हो सकतें हैं स्नैचिंग के शिकार! 


रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: मोटे शरीर वाले लोग हो जाएं सावधान अगर आपको है अपना फोन प्यारा तो यह खबर है आपके बहुत काम की जी हां सेन्ट्रल नोएडा कि कोतवाली फेस-3 पुलिस ने ऐसे ही दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है जो मोटे शरीर वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। बता दें कि यह बदमाश उन लोगों को निशाना बनाते थे जो दौड़ने में असमर्थ होते हैं।इनमें बुजुर्ग मोटे शरीर वाले लोग इनके निशाने पर होते थे। क्योंकि इनके साथ स्नैचिंग कि घटना को अंजाम देते वक्त इन बदमाशों को ज़्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और आसानी से छीन झपट हो जाती है। इस मामले पर अधिक जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त ह्रदेश कठेरिया ने बताया कि इन बदमाशों को पुलिस ने चैकिंग दौरान सेक्टर 65 के एक पार्क के पास से चैकिंग दौरान पकड़ा है, इनके कब्जे से पुलिस को 13 Android फोन अलग अलग-अलग कम्पनी के और एक मोटरसाईकिल और 1350 रूपए नगद बरामद हुए हैं और इनकी पहचान ललित पाल पुत्र राजपाल सिंह निवासी शिव विहार, करावल नगर, थाना करावल नगर, नार्थ ईस्ट दिल्ली वर्तमान पता ग्राम लुहारली, थाना दादरी, नोएडा उम्र 29 वर्ष तथा शोभित पुत्र भैय्यालाल निवासी भाव सिंकापुर, थाना मंगलपुर, जिला कानपुर तेहार उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई और इन दोनों पर पहले के भी कई अपराधिक मामले दर्ज है और पुलिस जांच कर रही है कि इनकी के साथ साथ इस काम और कितने लोग सम्मिलित हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.