• October 14, 2024

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने किया डीएम और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को तलब

 राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने किया डीएम और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को तलब

नोएडा

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने किया डीएम और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को तलब

 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा।राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के डीएम और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को तलब किया है।राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने दोनों

अधिकारियों को तलब करते हुये आने वाली 2 अगस्त को अपने चेंबर में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने के लिए कहा है।दरअसल बरौला गांव निवासी दलित किसान जयपाल की

भूमि को बिना किसी आधिकारिक सूचना एवं बिना मुआवजा दिए बगैर नोएडा प्राधिकरण ने बेच दिया।इसी विषय को लेकर नोएडा के मीड़िया क्लब में आज किसान द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।वार्ता को सम्बोधित करते हुये दलित किसान ने बताया कि हमारी ग्राम शहदरा में गाटा संख्या 808 में 0.5932 हेक्टेयर कृषि भूमि थी।जिसमें से 0.5352 हेक्टेयर भूमि का वर्ष 2003 में नोएडा प्राधिकरण ने अधिग्रहण किया था।लेकिन नोएडा प्राधिकरण ने बगैर अधिकारिक सूचना व बिना मुआवजा दिए अनर्जित भूमि 0.0580 हेक्टेयर पर अवैध कब्जा कर लिया।वही दिनांक 31 मार्च 2011 को इसी भूमि के सापेक्ष 5% आवासीय भूखंड SH 49 सैक्टर 141 में नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित किया गया।जो किसान जयपाल के नाम से ही आवंटित हुआ था।लेकिन प्राइम लोकेशन (45 मीटर रोड) पर होने के कारण नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने अपने निजी स्वार्थ एवं जाति विशेष को लाभ देने के लिए कागजों में धोखाधड़ी कर 10 वर्ष तक आवंटन पत्र दबाए रखा और तो और प्राधिकरण ने लाभ कमाने के चक्कर में उस प्लॉट को किसी अन्य व्यक्ति नाम पर आवंटित कर दिया।किसान ने प्राधिकरण के अधिकारियों के समक्ष्य कई बार अपनी शिकायत रखी लेकिन किसान की समस्या का समाधान नही।वही जब भूलेख विभाग के तत्कालीन पटवारी मनोज सिंघल एवं तत्कालीन तहसीलदार मान सिंह पुंडीर ने मिथ्या साक्ष्य प्रस्तुत कर हमारी भूमि को गैर पुश्तैनी,पट्टे की एवं सिरदार बताकर बार बार प्रताड़ित किया।नोएडा प्राधिकरण के नियोजन विभाग के सेक्टर -141 के पहले नक्शे में भूखंड SH-49 मौजूद हैं परंतु नवीनतम नक्शे मे नही है। जब किसी अधिकारी/कर्मचारी ने दलित किसान जयपाल सिंह की पीड़ा नहीं सुनी तो किसान ने माननीय न्यायालय हाईकोर्ट इलाहाबाद की शरण ली।

कोर्ट के आदेश पर नोएडा प्रधिकरण ने किसान को सेक्टर 141 में 45 मीटर रोड से हटाकर पीछे की तरफ 9 मीटर रोड पर वर्ष 2022 मे भूखंड सं0 SH 9A/1 आवंटित किया अर्थात मुझे प्रथम स्थान से हटाकर तृतीय स्थान पर कर दिया।नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने सेक्टर 141 से मूल आवंटियों को गुमराह कर प्राइम लोकेशन पर आवंटित भूखंड बाहरी किसानों को निज़ी पूर्ति हेतु आवंटित किए।अनपढ़ गरीब दलित होने के कारण जयपाल सिंह का बार-बार नोएडा प्राधिकरण द्वारा शोषण किया गया।अब किसान ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग दिल्ली की शरण ली।मामला का संज्ञान लेते हुये आयोग ने गौतमबुद्ध नगर के डीएम और नाेएडा प्राधिकरण को तलब किया है।आगामी दो अगस्त को अपने चेंबर में व्यक्तिगत रुप से उपास्थित होने का आदेश दिया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.