• September 12, 2024

लोगों की आर्थिक सहयोग हेतु नोएडा में राधास्वामी संगठन कार्यालय का शुभारंभ

 लोगों की आर्थिक सहयोग हेतु नोएडा में राधास्वामी संगठन कार्यालय का शुभारंभ

नोएडा

*लोगों की आर्थिक सहयोग हेतु नोएडा में राधास्वामी संगठन कार्यालय का शुभारंभ*

रिपोर्ट:- योगेश राणा

 

नोएडा- नोएडा के सेक्टर 2 में राधास्वामी संगठन कार्यालय का उद्घाटन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा व दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार ने पूजा अर्चना कर संयुक्त रूप से कार्यालय का उद्घाटन किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक शर्मा ने संगठन के कार्य और गतिविधियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह संगठन एक सामाजिक संगठन है। यह समाज के सभी समुदाय के लोगों के लिए घर बनाने, किराना सामान उपलब्ध कराने, बच्चों की शिक्षा व बहन व बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करती है और इस अवसर पर सुनील कुमार ने कहा कि संगठन का उद्देश्य है कि बेटी बहन की शादी में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो और परिवार खुशी खुशी अपनी बहन बेटी की शादी संपन्न कर सके। उन्होंने कहा कि संगठन इस प्रकार के सहयोगात्मक कार्य करती रहेगी ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके और इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष दीपक शर्मा, सुनील कुमार, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर सत्येन्द्र कुमार व कोर्डिनेटर हनुमान तिवारी सहित संस्था के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.