• October 14, 2024

*वी केयर एनजीओ ने नोएडा पब्लिक स्कूल की बच्चियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक*

 *वी केयर एनजीओ ने नोएडा पब्लिक स्कूल की बच्चियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक*

नोएडा

वी केयर एनजीओ ने नोएडा पब्लिक स्कूल की बच्चियों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक।

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: देश व प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध से आज देश का कोई एक कोना भी नहीं बचा है। जहां महिलाओं के साथ अत्याचार खबर ना आती हो इसी को ध्यान में रखते हुए युवा किशोरीयों को जागरूक करने के उद्देश्य से न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या एवं निदेशिका श्रीमती श्वेता त्यागी के सहयोग से मिशन शक्ति की शुरुआत की गई है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक स्त्री एक रूप में विभिन्न दायित्व का निर्वहन करती है मगर अज्ञानता एवं समाज के डर से शोषण का शिकार भी अधिक होती है इसी को लेकर ट्रस्टी श्रीमती तनुश्री बोस ने सभी किशोरियों को अपने व्यक्तिगत विकास के प्रति अधिक जागरूक रहने को कहा और संस्था की संयुक्त सचिव पूनम काला और स्वयंसेविका प्रज्ञा ने उपस्थित सभी छात्राओं को सेनेटरी पैड वितरित किए मगर सेनेटरी पैड का वितरण का मुख्य उद्देश्य समाज की महिलाओं व किशोरीयों में जागरूकता फैलाने और यह बताना है कि रजस्वला के समय शारीरिक स्वच्छता बहुत महत्वपूर्ण है और इसी के साथ समाज में बढ़ती आधुनिकता ने इस बात पर भी जोर दिया है कि लड़कीयों को सही उम्र में उचित जागरूकता देना समाज सहित सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि हम हमारी आने वाली युवा किशोरियों को गुड टच और बैड टच के बारे में बच्चियों को जागरूक करें ताकि वह भी यह जान सके की गुड टच और बैड टच में क्या अंतर होता है क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि अज्ञानता के कारण महिला एवं किशोरी बेड टच एवं गुड टच में अंतर स्पष्ट नहीं कर पाती इसी कारण यह शोषण का शिकार हो जाती है। वहीं इस कार्यक्रम में न्यू नोएडा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डा० श्वेता त्यागी ने बताया कि आज के आधुनिक युग ने बच्चों की शिक्षा सहित संस्कारों पर कैसे प्रतिकूल प्रभाव डाल रखा है और इसका मुख्य कारण मोबाइल फोन का प्रयोग है जिससे समाज अधिक प्रभावित हैं जिससे बच्चे अपने संस्कारों और नैतिक मूल्यों को भूलकर भटक जाते हैं हम सभी को मिलकर इसी दशा में प्रयास करना है कि आने वाले वाली युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाएं और शिक्षा के महत्व को समझाया जाए।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.