शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स में 120 अंकों की तेजी, यहां पैसा लगाकर उठा सकते हैं फायदा
शेयर बाजार (Stock Market) की शुरुआत हफ्ते के आखिरी दिन पॉजिटिव मूड में हुई है। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) निफ्टी (Nifty) हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं। आज सेंसेक्स के टॉप 30 शेयरों में 19 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं, वहीं 11 शेयर लाल निशान पर हैं। आज टाइटन, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स और एलएंडटी के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी है। वहीं एफएमसीजी सेक्टर के हिंदुस्तान लीवर और आईटीसी के शेयर लाल निशान पर हैं। वहीं आईटी शेयरों जैसे विप्रो और इंफोसिस नुकसान के साथ कारोबार कर रहे हैं।