हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ का व्रत
नोएडा
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया करवा चौथ का व्रत
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: भारतीय नारियों का विशेष पर्व करवा चौथ श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पति के दीर्घ जीवन की कामना तथा पारिवारिक सुख-शांति के लिए कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को इस पर्व में गणेश पूजन, शिव-पार्वती पूजन कर करवे के माध्यम से चन्द्र दर्शन कर सौभाग्यवती महिलाओं ने व्रत खोला।
*विशेष आकर्षण का केंद्र बिंदु रही सुंदर सजी महिलाएं*
मेहंदी-श्रृंगार से सजी-धजी महिलाओं ने सायं काल सामूहिक रूप से पूजन एवं उत्सव मनाया तथा रात्रि को चांद के उदय होते समय करवे के माध्यम से चन्द्रदर्शन का पुण्य प्राप्त किया। अपने पतिदेव को तिलक अक्षत लगा कर पैर छूकर चन्द्रमा को निर्मल जलधारा अर्पण कर अखण्ड सौभाग्य के लिए प्रार्थना की।