• September 12, 2024

होलिका दहन से पूर्व दमकल विभाग हुआ सतर्क एवं सभी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार दमकल विभाग

 होलिका दहन से पूर्व दमकल विभाग हुआ सतर्क एवं सभी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार दमकल विभाग

नोएडा

*होलिका दहन से पूर्व दमकल विभाग हुआ सतर्क एवं सभी अप्रिय घटना से निपटने के लिए तैयार दमकल विभाग*

नोएडा: होली के दहन से पूर्व अग्निशमन विभाग हुआ पूरी तरह से हुआ मुस्तैद। आपको बता दें कि इस बार होलिका दहन 7 मार्च 2023 को है और इसके अगले दिन 8 मार्च 2023 को रंगोत्सव मनाया जाएगा मगर उसके पहले ही अग्निशमन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और आयोजकों/ होली समितियों से समन्वय स्थापित करते हुए सभी को जागरूक किया गया है और होलिका दहन के समय सुरक्षा के मद्देनजर अपनाएं जाने वाली सावधानियां को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा जनपद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें होलिका दहन से पूर्व लोग बताया जा रहा है कि होलिका से कम से कम 10-5 फूट की दूरी पर खड़े हो लोग और 100 लीटर के 2-2 ड्रम पानी भरकर रखें और पॉलिस्टर का कपड़ा पहनकर ना जाए और छोटे बच्चों एवं महिलाओं को होलिका दहन के समय होलिका से दूर रखें एवं किसी भी व्यक्ति को होलिका की अग्नि के साथ छेड़छाड़ ना करने दें ऐसी तमाम बातों के साथ लोग जागरुक किया जा रहा है और इस अभियान के साथ-साथ लोगों से अपील भी की है कि संकीर्ण स्थल या वैसी जगह जहां उपर से बिजली के तार गुजर रहे हो ऐसे स्थानों पर होलिका दहन करने से बचे और अगर दुर्भाग्यवश कहीं भी आग लगने की सूचना मिलती है तो तुरंत डायल 112 पर कॉल करें।

 

 

*इस बार होलिका दहन को लेकर अग्निशमन विभाग क्या है तैयारीयां*

 

नोएडा मुख्य अग्निशमन

अधिकारी श्री प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि इस बार सभी फायर स्टेशनों को पहले से तत्परता के साथ तैयार रहने के लिए निर्देशित किया गया है और गौतमबुद्धनगर के 12 स्थानों पर फायर विभाग की गाड़ियों को तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना होने पर बिना देरी किए तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जा सके

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.