• May 18, 2024

खबर का असर, डिंपल को मौत के मुंह में धकेलने वाले कम्पनी मालिक पर मुकदमा दर्ज। 

 खबर का असर, डिंपल को मौत के मुंह में धकेलने वाले कम्पनी मालिक पर मुकदमा दर्ज। 

नोएडा

खबर का असर, डिंपल को मौत के मुंह में धकेलने वाले कम्पनी मालिक पर मुकदमा दर्ज। 


रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: न्यूज़ नेस्ट समाचार-पत्र की खबर का बड़ा असर. 24 वर्षीय डिंपल के साथ अन्याय करने वाले कम्पनी मालिक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज। 1 मई 2024 को इंटरनेशनल श्रमिक दिवस पर 24 वर्षीय श्रमिक डिंपल ने मानसिक एवं शारीरिक एवं आर्थिक यातनाओं से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया था। बता दें कि श्रमिक डिंपल टैक्सास बाॅयलैब नामक एक कम्पनी में लैंब अटेंडेंट के पद पर कार्यरत था। पिछले तीन महीने से उसे कोई सैलरी/वेतन नहीं दिया गया था। जिसकी वजह से डिंपल की आर्थिक संरचनाएं पूरी तरह से बर्बाद हो गई ‌और डिंपल के हालात इस कदर खराब हो गए थे कि डिंपल को खाने के भी लाले पड़ रहें थे और वेतन पाने के लिए पिछले तीन महीने से कम्पनी के चक्कर लगाने के लिए मजबूर था। मगर कंपनी संचालक के आतंक से तंग आकर उस ने मौत को गले लगा लिया था मगर मरने से पहले 24 वर्षीय डिंपल ने अपने परिवार वालों के नाम एक अंतिम खत लिखा था उस खत में डिंपल ने जिक्र किया था कि “मेरी मौत के लिए जिम्मेदार मेरी कम्पनी है”इस मामले को न्यूज़ नेस्ट समाचार पत्र की डिजिटल टीम ने प्रमुखता से उठाया था और इस पर नोएडा पुलिस की तरफ से बड़ा एक्सन देखने को मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को मृतक डिंपल के भाई सुबोध कुमार की तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में कम्पनी के निदेशक एवं प्रबंधक निदेशक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है मौके से दोनों ही फरार चल रहे हैं जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। हम अपनी कलम से आमजनता आवाज को यूं ही बुलंद करते रहेंगे तथा देश का चौथा स्तंभ होने का धर्म निष्पक्षता से यूं ही निर्वहन करते रहेंगे। ‌

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.