• May 20, 2024

ग्रेटर नोएडा में लगेगा 9 तारीख बागेश्वर धाम का दरबार , आयोजकों का दावा लाखों की संख्या में आएगी श्रद्धालु की भीड़

 ग्रेटर नोएडा में लगेगा 9 तारीख बागेश्वर धाम का दरबार , आयोजकों का दावा लाखों की संख्या में आएगी श्रद्धालु की भीड़

नोएडा

*ग्रेटर नोएडा में लगेगा 9 तारीख बागेश्वर धाम का दरबार , आयोजकों का दावा लाखों की संख्या में आएगी श्रद्धालु की भीड़* 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: नोएडा मीडिया क्लब में अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया था। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य आयोजक व एमडी न्यूज 1 इंडिया शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के सानिध्य में होने वाली भागवत कथा 6 दिन तक होगी। देश के प्रमुख धर्माचार्य, पीठाधीश्वर व संतो को आयोजन में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। गौरक्षा पीठाधीश्वर व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी शामिल होने के लिए अनुमति ली जा रही है। वही कथा संचालन समिति के अध्यक्ष पवन त्यागी ने बताया कि लगभग कथा में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं की शामिल होने की उम्मीद है। अमृत कल्याण सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश ठाकुर ने कहा कि गौतम बुध नगर के लोगों के लिए सौभाग्य है कि बागेश्वर धाम सरकार की कथा सरवन का आयोजन यहां हो रहा है।

आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि आयोजन के दौरान लोगों में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम की निम्न अवस्था इस प्रकार की होगी कि 8 जुलाई को सुबह 8 बजे से भगवा ध्वजा यात्रा निकाली जाएगी जिसके साथ ही इस महायज्ञ की शुरुआत हो जाएगी। 9 जुलाई को कलश यात्रा निकाली जाएगी जोकि वैष्णो देवी मंदिर ग्रेटर नोएडा सिटी पार्क से चलकर कथा स्थल पर समाप्त होगी। 10 जुलाई से 16 जुलाई तक शाम 5 बजे से कथा प्रवचन होगा। 12 जुलाई को सुबह 10 बजे से दिव्य दरबार लगाया जाएगा। 14 जुलाई को शाम 4 बजे सनातन धर्म सभा का आयोजन होगा और इस अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे अभय त्यागी (सह संयोजक) कथा संचालन समिति , गिरीश गोयल (मिश्री वाले) उपाध्यक्ष ,जितेंद्र कुमार (महासचिव ) सुनील कुमार (सचिव),कुलदीप गुप्ता (अध्यक्ष) भारत विकास परिषद,मनोज गर्ग (संरक्षक ) वैश्य समाज ग्रेटर नोएडा, मुकुल त्यागी (कोषाध्यक्ष)

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.