• May 19, 2024

थाना सेक्टर 20 ने किया अन्तर्राज्यीय टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश

 थाना सेक्टर 20 ने किया अन्तर्राज्यीय टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश

नोएडा

*थाना सेक्टर 20 ने किया अन्तर्राज्यीय टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: नोएडा के विभिन्न सेक्टरों/कालोनियों में सड़कों पर खड़ी नई कारों के टायर एवं व्हील चोरी होने की अनेकों घटनाएं सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि यह गैंग पिछले 8 सालों से एनसीआर सहित नोएडा में टायर एवं व्हील चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं और हमेशा की तरह चोर इस बार भी पुलिस से एक क़दम आगे खड़े नजर आ रहे थे। इन घटनाओं ने नोएडा पुलिस की नींदे उड़ा रखी थी मगर कहते हैं हर रोज एक सा दिन नहीं होता है इस बार इस गैंग ने नोएडा के सेक्टर 30 निठारी गांव में एक गाड़ी को अपना शिकार बनाया था मगर निठारी में घटना को अंजाम देते वक्त कुछ ऐसा सबूत अपने पीछे छोड़ गए थे जो नोएडा पुलिस को इस गैंग को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान की है वह इन अपराधियों की गाड़ी क्योंकि पुलिस ने देखा की नोएडा में हुई ज़्यादातर घटनाएं में एक ही गाड़ी का प्रयोग किया जा उस गाड़ी का रंग भी एक समान था गाड़ी भी एक ही कम्पनी की थी (हुंडई एसेंट कार) मगर हर बार उस कार का नम्बर प्लेट बदल दिया जा रहा था और पुलिस टीम ने इस गैंग कि चला कि को पकड़ लिया और पुलिस की टीम एक बात तो समझ आ गई थी की इस गैंग को पकड़ने के लिए शक्ति की नहीं केवल थोड़ी सी बुद्धि की आवश्यकता है। और अपनी टीम को इस गाड़ी के हुलिए डोली और मॉडल से परिचित करा दिया था और
हमेशा की तरह नोएडा पुलिस सड़कों पर खड़े हो कर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी मगर शायद इन अपराधियों को इस बात का इल्म भी नहीं था कि नोएडा पुलिस इन लोगों के खिलाफ जाल बिछाए बैठी थी बुधवार की शाम को जैसे ही इन लोगों ने नोएडा में एंट्री ली तो पुलिस टीम तत्काल सतर्क हो गई और उनका पीछा करते हुए उन्हें डीएलएफ मॉल के पास नाले पर देख लिया और सरगना समेत चार लोगों को गिरफ्तार गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुरी घटना की जानकारी देते हुए नोएडा के एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना सेक्टर- 20 पुलिस ने बुधवार रात गिरोह का सरगना राजू गुर्जर, ललित माथुर, मनीष सिंह बिष्ट, चन्द्र भूषण उर्फ शंभु को डीएलएफ मॉल के पास नाले से गिरफ्तार किया है। यह अन्तर्राज्यी टायर चोरों का गिरोह है। इसका मास्टर माइंड राजू गुर्जर है, यह गिरोह दिल्ली एवं एनसीआर क्षेत्र गाजियाबाद व नोएडा में सेक्टरों व कॉलोनियों में खड़ी कारों के व्हील चोरी करते हैं। ये काम गिरोह पिछले आठ सालों से कर रहा था, गैंग सरगना राजू गुर्जर के खिलाफ दिल्ली में कार व्हील चोरी करने के 32 मुकदमें दर्ज है। उन्होंने बताया गिरोह कार से दिल्ली व एनसीआर में आवासीय सेक्टरों व कॉलोनीयों में रात के समय रैकी कर ये देखते थे कहां नए मॉडल की गाड़ियां असुरक्षित स्थानों पर खड़ी गाड़ियों को चिह्नित कर बहुत तेजी के साथ गाड़ी के नीचे जैक लगाकर पांच मिनट में ही व्हील खोल लेते थे और पकड़े गए आरोपी अब तक 150 घटनाओं को अंजाम दे चुके है। आरोपी महज पांच मिनट में टायर चोरी कर ये फरार हो जाते थे। इनके पास से 30 अलॉय व्हील टायर, घटना में प्रयोग की जा रही हुंडई एसेंट कार बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

*5 से 10 हजार रुपए में बेचते थे टायर*

बदमाश दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा में टैक्सी स्टैंड पर आने वाले टैक्सी चालकों व कार मार्केट में आने वाले ग्राहकों से संपर्क कर उन्हें एक व्हील पांच से 10 हजार रुपए में बेच देते थे। यह गिरोह टैक्सी स्टैंड व कार मार्किट में घूम कर ग्राहकों से डिमांड की जानकारी लेते थे। इसी डिमांड से रैकी कर कारों के व्हील चोरी करते थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.