• May 20, 2024

नोएडा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा: मैकेनिकल इंजीनियर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार! 

 नोएडा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा: मैकेनिकल इंजीनियर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार! 

नोएडा

नोएडा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया खुलासा: मैकेनिकल इंजीनियर सहित 3 आरोपी गिरफ्तार! 


रिपोर्ट :- योगेश राणा

गौतमबुद्धनगर: ग्रेटर नोएडा पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान फैक्ट्री से बनने वाले अवैध असलहों को खपाया जाना था, लेकिन उससे पहले आरोपी पुलिस चेकिंग में पुलिस के हत्थे चढ़ गए। मामला कोतवाली थाना ईकोटेक तृतीय का है.जहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के दिशा निर्देशो पर पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है उसी आदेश के क्रम में खेडा चौगानपुर गोल चक्कर पर भी बैरियर लगाकर संघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था, वहीं सामने से बिना नम्बर प्लेट की ब्रेजा कार आते दिखाई देने पर थाना ईकोटेक तृतीय पुलिस व क्राइम डिटेक्शन टीम ने मिलकर चारों तरफ से घेर लिया गाड़ी में मौजूद चारों लोगों की तलाशी ली तो शाहफहद से 01 पिस्टल 30 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व अन्य तीन लोगों से अलग अलग 03 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद किये गये साथ ही गाड़ी की तलाशी करने पर ब्रेजा कार की डिग्गी से 05 देसी तमंचे 315 एवं देशी तमंचे/पिस्टल निर्माण के पुर्जे एवं औजार रखे हुए बरामद हुए हैं।

 

 

 

मैकेनिकल इंजीनियर निकला अवैध शस्त्र फैक्ट्री मुख्य सरगना, इसको लेकर क्या कुछ बताया डीसीपी सेंट्रल नोएडा ने-?

 

 

डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्रीमती सुनिति द्वारा बताया गया कि इन सभी की गिरफ्तारी वाहन चैकिंग दौरान हुई है और बताया कि पकड़े गए आरोपी में से एक शाहफहद पुत्र नसीम अहमद निवासी रफीकाबाद कालोनी ,डासना ,थाना मसुरी ,जिला गाजियाबाद का निवासी है। पहले इसकी कम्पनी का नाम एसएचआर इण्डिया इण्डस्ट्रीज था और पिछले वर्ष 2023 में उ0प्र0 पुलिस की एसटीएफ टीम द्वारा मौके से अवैध शस्त्रों एवं कलपुर्जों के साथ गिरफ्तार किया गया था किन्तु जमानत पर रिहा होने पर शाहफहद उर्फ शानु ने पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए अपनी पत्नी के नाम पर LEO PARD INDIA INDUSTRIES (P) LTD के नाम से पार्ट बनाने की एक कम्पनी खोल दी थी लेकिन ख़राद के काम की आड़ में अवैध असलहा व कल पुर्जे बनाने का काम किया जा‌ रहा था और भारी डिमांड को देखते हुए अपनी फैक्ट्री को बुलंदशहर जिले में शिफ्ट कर रहा था ताकि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान इन अवैध शस्त्रों को खपाए जाने की प्लानिंग चल रही थी। इनके पास से 01 पिस्टल 30 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 03 तमंचे 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर के बरामद हुए हैं। इसके अलावा भारी मात्रा में अर्द्ध निर्मित तमंचे अवैध शस्त्र बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए। सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.