• May 20, 2024

मौका परस्ती का खेल हावी, मृत लोगों से भी हो रही है वसूली!

 मौका परस्ती का खेल हावी, मृत लोगों से भी हो रही है वसूली!

नोएडा

*मौका परस्ती का खेल हावी, मृत लोगों से भी हो रही है वसूली!* 

रिपोर्ट :- योगेश राणा

 

नोएडा: नोएडा में चौंकाने वाला मामला सामने आया है।मौका परस्ती के खेल के आगे मानवता हुई नतमस्तक जी हां नोएडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने नोएडा पोस्टमार्टम हाउस के बाहर खड़े होने वाली निजी एंबुलेंस को हटवाने के लिए नोएडा पुलिस को पत्र लिखेंगे। सीएमओ ने बताया कि उन्हें जनता से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि पोस्टमार्टम हाउस में तैनात कर्मचारी

डीप फ्रीजर और एसी खराब होने की बात कहकर पोस्टमार्टम के लिए आई बॉडी में देरी होने की बात बता कर के उन पर इस बात का दबाव बनाता है कि शव को सड़ने से बचाने के लिए बर्फ की सिल्ली और डीप फ्रीजर की व्यवस्था करने को कहते हैं। इस पर स्वजन निजी एंबुलेंस में शव को रखने को मजबूर होते हैं। इनमें कर्मचारियों का भी कमीशन बंधा होता है। इस मामले पर सीएमओ डॉ. सुनील शर्मा ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में शव आने के बाद बाहर भेजने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। और सीएमओ ने बताया कि पोस्टमार्टम हाउस में आठ डीप फ्रीजर हैं, लेकिन सभी खराब है। डीप फ्रीजर को सही कराने के साथ डाक्टर कक्ष और शव को रखे जाने वाले कक्ष में लगी एसी को सही कराने के लिए जरूरी बजट का एस्टीमेट तैयार कर लिया है। राड और पैनल बाक्स भी दुरुस्त किया जाएगा।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.