• May 20, 2024

यदि आप जिम जाते हैं, वर्कआउट करते हैं और प्रोटीन व फूड-सप्लीमेंट लेते हैं तो सावधान हो जाएं

 यदि आप जिम जाते हैं, वर्कआउट करते हैं और प्रोटीन व फूड-सप्लीमेंट लेते हैं तो सावधान हो जाएं

नोएडा

*यदि आप जिम जाते हैं, वर्कआउट करते हैं और प्रोटीन व फूड-सप्लीमेंट लेते हैं तो सावधान हो जाएं*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

अगर आप भी बॉडी बनाने के लिए फूड सप्लीमेंट का करते हैं इस्तेमाल तो हो जाएं सावधान। क्योंकि कोतवाली सेक्टर 63 पुलिस ने दिनांक 28/08/23 को नकली फूड सप्लीमेंट बनाने वाले तीन लोगों को सी-140, सेक्टर-63 से गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से भारी मात्रा में फर्जी फूड सप्लीमेन्ट, रैपर, खाली डिब्बे, पैकिंग मशीन व प्रिन्टिंग मशीन आदि सामान बरामद किया है‌। पकड़े गए सामान की बाजारू कीमत लगभग 95 लाख से 01 करोड़ रूपये की है। पुलिस ने मौके से अमित,अजय, रौशन नामक तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि युवक घर पर ही नकली फूड सप्लीमेंट तैयार कर रहा था और पुलिस को पूछताछ में पता चला कि लगभग दो वर्ष तक गुरूग्राम में सप्लीमेन्ट बनाने का काम सीखा था जो अपना खुद का काम करना चाहते थे, उनकी मुलाकात यश नाम के व्यक्ति से हुई जिसने इन्हें आर्थिक सहायता देकर काम की शुरुआत करवाईं यश के साथ मिलकर चारो ने खुद का काम करना शुरू कर दिया। जिससे ये लोग काफी मोटा मुनाफा कमाते थे। अभियुक्तों द्वारा बहुत कम खर्चे मे बिना मापदण्ड व लैब परीक्षण के फर्जी फूड सप्लीमेन्ट तैयार कर और असली फूड सप्लीमेन्ट के रूप में कम्पनी का रैपर लगाकर ग्राहको को ऊंची कीमतो मे बेचा जाता था, एक किलोग्राम का फूड सम्पलीमेन्ट कार्टल-वे कम्पनी का डिब्बा तैयार कर ये लोग उसे मार्केट में 4,000 से 5,000 रूपये तक का बेचते थे। इन तैयार फर्जी फूड सम्पलीमेन्ट को दिल्ली, हरियाणा के अलग-अलग शहरो व नोएडा आदि क्षेत्रों में उँचे दामो पर बेचते थे।

 

 

*नकली सप्लीमेंट स्वास्थ्य के लिए है हानिकारक*

 

विशेषज्ञों की माने तो नकली सप्लीमेंट धीमा जहर हैं जोकि सीधा , हड्डियों व दिल, लिवर, किडनी पर असर करता है और सीधा नुकसान पहुंचता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.