• May 20, 2024

शासन के आदेश पर नोएडा में पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

 शासन के आदेश पर नोएडा में पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

नोएडा

*शासन के आदेश पर नोएडा में पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष अभियान*

रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा :- मंगलवार को गौतमबुद्धनगर की नोएडा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही कि है। आपको बता दें पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर कुछ हुड़दंगियों के लगातार विडियो वायरल हो रहें थे बताया जा रहा था कि उत्पात मचाने वाले अराजक तत्व अमेठी कॉलेज के बताए जा रहे थे इसी को ध्यान में रखते हुए आज सुबह लगभग 12 बजे एसीपी प्रथम रजनीश वर्मा के कुशल नेतृत्व में नोएडा पुलिस एवं ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बड़े पैमाने पर कार्रवाई की है संयुक्त कार्यवाही में सेक्टर-126 एमिटी विश्वविद्यालय के आसपास अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को हटाया गया। वहीं यातायात पुलिस ने करीब 250 वाहनों का चालान काटा गया है और एसीपी ने बताया कि अभियान में 17 दुकानों को हटाया गया है। इसके अलावा सड़क पर अवैध तरीके से चला रहे चालकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इसमें 276 गाड़ियों के चालान किए गए। अभियान के दौरान 22 गाड़ी को सीज हुई है। साथ ही पुलिस ने अवैध तरीके से कब्जा की दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी है। वहीं आपको बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सम्पूर्ण प्रदेश में अवैध वाहन स्टैण्ड संचालन, अवैध वसूली एवं सड़को पर अवैध अतिक्रमण वालों की जांच हेतु 01 अप्रैल से 15 तक विशेष अभियान चलाने के आदेश दिए थे और साथ ही साथ संयुक्त टीमें बना कर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सघन जांच अभियान चलाया जाने के निर्देश दिए थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.