01 करोड़ 20 लाख के गांजे के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार
*01 करोड़ 20 लाख के गांजे के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार*
ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
थाना नॉलेजपार्क पुलिस व स्वाट टीम द्वारा अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार किया है। पुलिस को इनके कब्जे से 01 करोड़ 20 लाख का गांजा बरामद हुआ है। अपने साउथ की मूवी पुष्पा देखी होगी जिसमें एक दृश्य आता है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए तस्कर एक दूध के ट्रक में गोपनीय स्थान बना कर चंदन की लकड़ियों को छिपा कर तस्करी करता दिखाई पड़ते हैं। कुछ इसी प्रकार का मामल गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा से सामने आया है जहां गांजा तस्करों ने तस्करी करने के लिए कुछ इसी प्रकार के उपायों को अपनाकर लुधियाना, नोएडा, दिल्ली, एनसीआर के तमाम क्षेत्रों में गांजा तस्करी करने का कार्य कर रहे थे। मगर शायद तस्कर भूल गए थे कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस की कमान योगी बाबा के हाथों में है। जब से उत्तर प्रदेश पुलिस बहुत ज्यादा हाईटेक हो गई है। इसीलिए तस्करों का प्लान फेल हो गया तस्करों की सोच से कहीं अधिक तेज निकली गौतमबुद्धनगर की पुलिस तस्करों ने सोचा था कि अगर ट्रक के केबिन के पीछे एक और केविन लगा दिया जाए तो शायद पुलिस उन्हें नहीं पकड़ पाएगी मगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर आइशर कैंटर में भारी मात्रा में गांजा छिपा कर तस्करी के लिए ला रहे हैं इस पर दिनांक 22/02/23 को थाना नॉलेजपार्क पुलिस व स्वाट टीम द्वारा सेक्टर 150 पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था जिस पर एचआर 55 एस 3799 नम्बर का आईसर कैंटर को आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आईसर कैंटर चालक ने अपने वाहन की गति बढ़ा दी जिस पर थाना नॉलेजपार्क पुलिस व स्वाट टीम द्वारा ट्रक को घेर लिया गया और उसकी चेकिंग करने पर पुलिस को ट्रक से छुपाया हुआ 539.600 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक का नाम रतन सिंह पुत्र राजवीर जिला हापुड़ का निवासी है जिस पर थाना बीटा 2 में पहले से ही एनडीपीएस एक्ट में अभियोग दर्ज है जिसमें अभियुक्त रत्न सिंह वंचित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर उपायुक्त ग्रेटर नोएडा द्वारा ₹10000 का इनाम घोषित किया हुआ था और दूसरा तस्कर सदाशिव मिश्रा उर्फ बल्लू को गिरफ्तार किया है जोकि मूल रूप से उड़ीसा का निवासी है। *वहीं ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपायुक्त ने बताया की इन अभियुक्तों के सम्बन्ध में अन्य जानकारी व आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। और गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 20,000 रुपए के इनाम की घोषणा की गई।*