• October 14, 2024

Ballia police got big success in gun house businessman live suicide case

 Ballia police got big success in gun house businessman live suicide case

बिग ब्रेकिंग बलिया

गन हाउस व्यापारी लाइव सुसाइड मामले में बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता

रिपोर्ट :- सत्येन्द्र सिंह

असलहा व्यवसायी नन्दलाल गुप्ता आत्महत्या प्रकरण में बलिया पुलिस ने तेजी दिखाते हुए एक सप्ताह के भीतर 6 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करके जेल भेजनें में सफलता पायी है। बुधवार को बड़े सुदखोरों में शुमार अजय सिंह सिंघाल, देवनारायण सिंह उर्फ़ पूना सिंह व आलोक सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। दिनांक 02.02.2023 को थाना कोतवाली पर वादिनी मुकदमा द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पति स्व0 नन्दलाल गुप्ता कुछ लोगों के जबरदस्ती प्रताड़ित करने व फर्जी तरीके से आवासीय भूमि का रजिस्ट्री करा लेने के कारण मानसिक दबाव व तनाव के चलते अपनी ही पिस्टल से आत्महत्या कर लिए है । इस सूचना पर तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अब तक कुल 03 अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। आज दिनांक 08.02.2023 को नामजद व विवेचना के क्रम में प्रकाश में आए 03 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया ।उपरोक्त प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टिगत प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु तत्परता पूर्वक सार्थक प्रयास करते हुए आज दिनांक 08.02.2023 को मुखबिरी सूचना के आधार पर फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने वाले व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले 03 अभियुक्तगण देवनारायण सिंह पुत्र स्व0 बैजनाथ सिंह निवासी भृगु आश्रम राजपूत नेउरी थाना कोतवाली जनपद बलिया, अजय सिंह उर्फ़ सिंघाल पुत्र स्वo नैपाल सिंह निवासी भृगु आश्रम सतनी सराय थाना कोतवाली जनपद बलिया 3. आलोक सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी मिड्ढी थाना कोतवाली जनपद बलिया को सिधाघर घाट पुल रसड़ा के पास से 1 फार्च्यूनर वाहन से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.