Beginning of Women Self Employment Training and Education Center to make poor women self-reliant
नोएडा
गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षा केंद्र
की शुरुआत
युगधारा फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित नोएडा के सैक्टर 93 में स्थित महिला स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं शिक्षा केंद्र
की शुरुआत गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए की गयी।
इसका उद्घाटन श्रीमति उमा खुनाल जी ( जिला महिला कल्याण विभाग), अरुण कुमार( चेयरमैन युगधारा फाउंडेशन ), व नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के कर कमलो से मुख्य कार्यालय, सेक्टर 93 नोएडा मे किया गया।इस अवसर पर संस्था की सरंक्षक तृपता मल्होत्रा ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिये सिलाई सेंटर के माध्यम से प्रशिक्षण पर जोर दिया।संस्था की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता त्यागी ने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र पर हम महिलाओं उन महिलाओं को जिनमें छोटे-छोटे हुनर है, प्रशिक्षित करके उन को रोजगार देंगे और इस सेंटर के माध्यम से उनको शिक्षित भी किया जाएगा।प्रशिक्षण के द्वारा महिलाओं के द्वारा थैले शगुन की थैलियां, कुशन कवर, तकिए के कवर, और भगवान की ड्रेस बनवाकर छोटे-छोटे काम महिलाओं को दिए जाएंगे। महिलाओं से साड़ी फॉल तुरपाई, कपड़ों की मरम्मत करवाई जाएगी।कार्यक्रम का संचालन सुषमा अवाना (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ) ने किया।संस्था के चेयरमैन अरुण कुमार ने संस्था के द्वारा ऐसे शिक्षा और सिलाई सेंटर के लिए पूर्ण सहयोग से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात की। महिला कल्याण विभाग से उमा जी ने कहा कि इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास ही महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बना सकते हैं। नवरत्न फाउंडेशन के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि उनकी ओर से संस्था के इस पहल को वह पूर्ण रुप से सहयोग करेंगे और उन्होंने इस पहल की सराहना की और कहा कि यदि महिला शिक्षित हो और उनमें हाथ का हुनर हो तो महिला खुद में आत्मनिर्भर बन जाती।इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव कपिल त्यागी,मुख्य सलाहकार विमला कुमारी, सदस्य राहुल अवाना समेत सैकड़ो ग्रामीण महिलाये उपस्थित रही।