Count down begins in live suicide case.

ब्रेकिंग बलिया
लाइव सुसाइड मामले में अरोपीओ की काउंट डाउन शुरु।
रिपोर्ट :- सत्येन्द्र सिंह
उत्तर प्रदेश के बलिया में सूदखोरों के आतंक से असलहा व्यपारी की फेसबुक पर लाइव सुसाइड मामले में अरोपीओ की काउंट डाउन शुरु। पुलिस ने आरोपियों के घर जाकर माइक पर किया अनोउंसमेन्ट 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम कहा घर खाली करे चलेगा बुलडोजर कैमरे पर लाइव अनाउंसमेंट की तसवीरे कैद। व्यपारी ने भी निकाला जुलूस कहा नही होगी बुलडोजर की कार्यवाई तो बलिया बंद का किया आह्वान प्रदेश भर में होगा आंदोलन।बलिया में सुधखोरी बना कुटीर उद्योग।
“घर खाली करो ” घर खाली करो ” पूना सिंह,अजय सिंघल,के मकान में जो किरायेदार है वह भी तीन दिन के अंदर घर खाली कर दे इन मकानों की ध्वस्तीकरण की कार्ययवाई होगी ” जी हा यह अनोउंसमेन्ट बलिया पुलिस आरोपियों के मकान के बाहर कर रही है । पुलिस ने 72 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया है अवैध तरीके से बने जिले के बड़े सूदखोर और उचे पहुच वाले पूना सिंह,और अजय सिंघल अभी भी बलिया पुलिस की पहुंच से दूर है। और अब पुलिस इनके अवैध ठिकाने पर बुलडोजर की कार्ययवाई करने की तैयारी में है।
कोतवाल का माइक पर लाइव अनोउंसमेन्ट।
Vo1-व्यपारी नंदलाल गुप्ता की लाइव सुसाइड मामले में पुलिस ने 13 नामजद और 5 अज्ञात सुधखोरो पर पुलिस ने FIR दर्ज किया है मगर।अभी तक पुलिस ने सिर्फ 3 आरोपियों की ही गिरफ्तारी हो पाई है। पुलिस की कार्ययवाई से नाराज व्यापारी संगटनो ने निकाला जुलूस कहा बलिया में सूदखोरी कुटीर उद्योग बन चुका है । व्यपारी संगठनों ने मांग किया कि मृतंक व्यपारी की मकान की रजिस्ट्री वापस हो ,आरोपियों की गिरफ्तारी हो , आरोपियों के घर पर बडोजर की कार्ययवाई हो वरना बलिया बंद सहित पूरे प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा।
लक्मण गुप्ता (व्यपारी नेता)