Girlfriend’s call took lover’s life
*प्रेमिका की कॉल ने ली प्रेमी की जान*
ग्रेटर नोएडा: यूं तो आपने अनेकों कहानियां किस्से सुने होंगे जहां प्रेमी और प्रेमिका ने खुद को मौत के भेंट चढ़ा कर अपने प्यार को परवान चढ़ाया होगा मगर नोएडा में एक दिलचस्प मामला सामने आया है कि एक युवक जिसका नाम रंजीत निवासी नया हैवतपुर थाना बिसरख गौतबुद्धनगर में अपने परिवार के साथ रहता था एक दिन रंजीत रात को अपने घर से एकाएक गायब हो गया उसके परिजनों ने अथक प्रयास के बावजूद भी रंजीत का कोई पता ठिकाना नहीं लगा इस पर रंजीत के भाई गुड्डू ने थाना बिसरख में 24/11/2022 को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी एक दिन 26.01.2023 को डायल 112 द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गयी कि चौकी चिपियाना बुजुर्ग क्षेत्र में पड़ने वाले लोको सेड (रेलवे यार्ड) के जंगल में बने तालाब में एक कंकाल पड़ा हुआ है इस सूचना पर थाना बिसरख गौतमबुद्धनगर की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को तलाब से बरामद कर लिया गया वहीं दूसरी तरफ इस मामले की जांच कर रही आस्था चौधरी द्वारा की जा रही थी वहीं जांच कर रही पुलिस के सामने एक नया तथ्य सामने आया कि नेहा और रंजीत का पिछले 5 से 6 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था और रंजीत का नेहा के घर आना जाना था वहीं रंजीत के भाई द्वारा पुलिस को दिए गए
मोबाइलो नम्बरो की जांच व प्रारम्भिक पूछताछ में यह प्रकाश में आया कि रंजीत द्वारा नेहा के कुछ अश्लील विडियो व फोटो घरवालो को भेजकर नेहा से शादी का दबाब बना रहा था जो की नेहा के घरवालो को यह बात बिल्कुल बर्दास्त नही थी। इस लिए नेहा ने मनीष 13/06/2022 की रात्रि को मिलने के लिए अपने घर बुलाया था मगर शायद इस बात की रंजीत को भनक भी नहीं थी उसकी यह मुलाकात आखरी मुलाकात होगी सुनियोजित तरीके से नेहा के पिता रामबाबू और वहीं पास में रहने वाले नेहा के मामा मनीष को बुला लिया था और सभी लोगो नें योजना के अनुसार अपने घर पर नेहा के पिता रामबाबू ने रंजीत के हाथ पकड़े एंव मामा मनीष द्वारा मृतक रंजीत के पैर पकड़े गये एंव रामबाबू के लड़के शुभम उर्फ शिवम दूबे द्वारा रंजीत का गला दबाया कर हत्या कर उसी रात को रंजीत की लाश को ठिकाने लगाने के लिए नेहा के भाई और मामा ने मृतक रंजीत को मोटरसाइकिल पर बिठा लिया और रंजीत की लाश को लेकर चौकी चिपियाना बुजुर्ग क्षेत्र में पड़ने वाले लोको सेड (रेलवे यार्ड) के जंगल में बने तलाब में फैंक दिया था। वहीं जब मृतक रंजीत के कंकाल का पोस्टमार्टम कराया गया तो मृतक रंजीत उपरोक्त के शव से बरामद जूते , बेल्ट, चाबी व पेन्ट की पहचान मृतक के भाई गुड्डू द्वारा भी कर ली गई वहीं पुलिस ने नेहा सहित उसके परिवार के 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया जिन पर कानून की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है वहीं इस घटना के बाद सम्पूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और यह घटना स्थानीय लोगों का चर्चा का केंद्र बिंदु बन गई।
*अपर पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने मीडिया को बताया की इस घटना का खुलासा करने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त सेंट्रल द्वारा पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई*