Driving License से जुड़ा काम आज और अभी निपटा लें, वरना होगी परेशानी
नोएडा
Driving License से जुड़ा काम आज और अभी निपटा लें, वरना होगी परेशानी
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: ड्राइविंग लाइसेंस हर उस व्यक्ति के लिए जरूरी दस्तावेज है, जो सड़क पर वाहन लेकर चलना चाहता है. कार, बाइक आदि वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है. ऐसे में अब ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी बहुत जरूरी खबर यह है कि आने वाले दिनों में परिवाहन विभाग की वेबसाइट पूरी तरह बंद रहेगी इस बीच आपका परिवाहन से जुड़ा कोई भी काम नहीं होगा क्योंकि परिवाहन विभाग की वेबसाइट Sarathi parivahan.com पूरी तरह ख़राब हो गई. ठीक करने में लगभग दो दिनों का वक्त लगेगा (2,3 जून) और यह काम प्रदेश स्तर होना है. इसकी आधिकारिक घोषणा खुद परिवाहन विभाग ने की है और बताया है कि इसके बाद 5 जून 2024 यानी की बुधवार से परिवाहन विभाग से जुड़े काम होना शुरू होंगे।