Pms उत्थान समित संघ कश्मीर से कन्याकुमारी तक पसमांदा मुस्लिम जागरुक अभियान चलाएगी-अब्बासी
रिपोर्ट :- योगेश राणा
Pms उत्थान समित संघ कश्मीर से कन्याकुमारी तक पसमांदा मुस्लिम जागरुक अभियान चलाएगी-अब्बासी
राष्ट्र के प्रति समर्पित संस्था के संस्थापक वह राष्ट्रीय अध्यक्ष अहसान अब्बासी जी ने अपने बयान में कहाँ की देश भर में संस्था पसमांदा मुस्लिम समाज के लिए जन-जागरुक अभियान चलाएगी संस्था के प्रदेश के सभी प्रभारीगण एव’ प्रदेश अध्यक्ष अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर पसमांदा मुस्लिम समाज जागरूक कर मोदी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने का कार्य करेंगे, जिससे भविष्य में पसमांदा मुस्लिम समाज अपने परिवार को शिक्षा के प्रति रोजगार के प्रति और सामाजिक समरसता के प्रति जागरूक कर सकेगा इसमें मुख्य भूमिका के रूप में संस्था के मुख्य संरक्षक जनाब इरफ़ान अहमद साहब कई राज्य में प्रवास कर समाज को जागरूक कर संस्था से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं संस्था के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी जन जागृति अभियान चलाकर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर अगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मोदी जी के पक्ष में समर्थन मांगने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें संरक्षक सरफराज अली, फकरुद्दीन सैफी, अकरम शाह, फुरकान सलमानी इरशाद अब्बासी सुलेमान भाई, सबदर अली, मोहम्मद सगीर अहमद, जनाब एजाज़ साहब,सादाब अली, असलम अब्बासी, साबिर सैफी आदि जन जागृति अभियान का हिसा है