Stolen precious idol of Ashtadhatu, recovered by Fafna police.
बलिया (उत्तर प्रदेश)
चोरी हुई अष्टधातु की कीमती मूर्ति, फेफना पुलिस ने की बरामद।
Reporter – सत्येन्द्र सिंह
खबर यू पी के बलिया से है जहाँ फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत खोड़ी पाकड़ गांव में स्थिति एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर में बीते वर्ष नवम्बर 2022 मध्य रात्रि में बहुत कीमती अष्टधातु की मूर्तियां चोर ने चुरा ली थाने पर मंदिर के पुजारी और गांव के लोगों ने शिकायत की तत्काल प्रभाव से फेफना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था कुछ महीने बाद फेफना थाना के उस समय के प्रभारी का फेफना थाने से ट्रांसफर हो गया इस बीच नए प्रभारी के रूप में पहुंचे इंस्पेक्टर राकेश रोहन सिंह ने इस चोरी के मामले की कमान संभाली और दिन रात एक कर इस मामले में लगातार फेफना थाना प्रभारी राकेश रोहन सिंह दबिश और जाँच पड़ताल में जुटे हुए थे कई दिन बीत जाने के बाद इसी बीच मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई की चोरी हुई मूर्ति को लेकर एक व्यक्ति फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया कला गांव वाले मार्ग पर खड़ा है इस सूचना पर फेफना थाना प्रभारी ने विश्वास कर तत्काल घेराबंदी कर उस व्यक्ति चोर को पकड़ा लिया पकड़े गए उससे चोर के पास से चोरी हुई एक छोटी मूर्ति बरामद हुई कड़ाई से पूछताछ में चोर ने देवरिया कला गांव के खेत में अन्य चोरी हुई मूर्ति को रखने कि सूचना दी जिस पर फेफना पुलिस ने उस जगह निशानदेही पर छानबीन कर सभी मूर्ति बरामद किया इस मूर्ति चोरी के खुलासे से क्षेत्र सहित मंदिर के पुजारी में काफी उत्साह है इस पूरे मामले के खुलासे पर फेफना थाने पर पहुंचे एसपी बलिया राजकरण नय्यर ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए खुलासा करने वाली टीम फेफना थाना प्रभारी अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान राकेश रोहन सिंह व उनके हमराही को पुरस्कार देने की घोषणा की |
बाइट- राज करन नय्यर [SP बलिया]