• November 8, 2024

Three big export associations join hands to promote exports and help MSME exporters

 Three big export associations join hands to promote exports and help MSME exporters

 

 नोएडा

निर्यात को बढ़ावा देने और एमएसएमई निर्यातकों की मदद के लिए तीन बड़े एक्सपोर्ट एसोसिएशन ने हाथ मिलाया

सर्व प्रथम मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार खन्ना का विवेकानंद नर्सिंग कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर फूल मालाओं से उनका स्वागत किया गया इसके पश्चात यंग एंटरप्रेन्योर सोसाइटी एवम मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन एवं हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन नोएडा व बाइंग एजेंट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ सम्पन्न हुई मीटिंग में सभी संस्थाओं ने उद्योग से संबंधित विषयों पर माननीय मंत्री महोदय के साथ चर्चा की और अपना ज्ञापन दिया। इस दौरान बाइंग एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री विशाल ढींगरा ,BAA की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती तानिया भाटिया BAA के वाइस चेयरमैन श्री सुमित छाबड़ा ,BAA के कोषाध्यक्ष श्री संजय खुराना, HHEWA से श्री सीपी शर्मा,YES के नेशनल जनरल सेक्रेटरी श्री विशाल अग्रवाल श्री राजीव बंसल YES मुरादाबाद के चेयरमैन श्री रोहित ढल श्री रजत सिंघल,श्री सुरेश गुप्ता सहित काफी संख्या में निर्यातकों ने भाग लिया।*

 

*राष्ट्रीय खत्री चैरिटेबल ट्रस्ट की 8वी बैठक ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेश खन्ना (कैबिनेट मंत्री -उoप्रo सरकार) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।*

 

*बैठक में ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अजय टंडन जी ने ट्रस्ट के कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए बताया कि ट्रस्ट के सदस्यो की सक्रियता बढ़ाने के लिए छेत्रवार समन्वयक निमित कर दिए गए है ताकि सदस्यो की सक्रियता बढ़ने के साथ साथ ट्रस्ट की गतिविधियो को भी गति प्रदान की जा सके। ट्रस्ट की विभिन्न योजनाओं की प्रारंभिक श्रेणी में अयोध्या जी मे खत्री भवन निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी गई है । उन्होंने ये भी बताया कि ट्रस्टी गण अयोध्या जी मे भूमि क्रय करने हेतु स्थानिय प्रशासन एवं प्रदेश सरकार के प्रतिनिधियों से भी मिल चुके है साथ ही निजी श्रोतो से भी भूमि क्रय करने का प्रयास भी निरन्तर जारी है।*

*ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुरेश खन्ना जी ने कहा कि ट्रस्ट के सदस्यों को अधिक समय देने की आवश्यकता है ताकि समय बद्ध तरीके से कार्य कियाजा सके।*

*ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री निर्भय चंद सेठ ने कहा कि ट्रस्ट दुवारा समाज के वरिष्ट नागरिको औऱ मेघावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किए जाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा जेसे समाज के लोगो का उत्साहवर्धन हो सके।*

*ट्रस्ट के महामंत्री श्री राज कुमार टंडन ने गत सभा की कार्यवाही को सदन में पढ़ कर सुनाया तथा कोषाध्यक्ष भरत चंद सेठ ने आय व्यय का विवरण पेश किया।*

*बैठक में संजय महिंद्रा, पुनीत मल्होत्रा, सुनील खन्ना, लाजपत राय खन्ना सहित विभिन्न छेत्रो से आये दर्जनों सदस्यो ने भाग लिया।*

 

 

*इसके पश्चात कॉलेज प्रांगण में प्रबुद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी व्यक्तियों को समाज में उनकी उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रबुद्ध जन सम्मान से सम्मानित किया गया।*

 

*सम्मानित होने वालों में निर्यातक श्री रवि अरोड़ा,श्री मोहन मेहरा, श्री विशाल ढींगरा, श्री सीपी शर्मा श्री नदीम खान एवम डॉ मगन मेहरोत्रा,डॉ राज कपूर,डॉ मोहित टण्डन,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीपी मनचंदा, डॉ निकेत मेहरोत्रा व डॉ पूजा मेहरोत्रा, डॉ एम पी सिंह व डॉ इंद्रजीत सिंह कालरा सहित विभिन्न क्षेत्रों के मेधाबी व्यक्तियों को उनके समाज मे योगदान के लिए प्रबुद्ध जन सम्मान से सम्मानित किया गया।*

 

*इसके पश्चात माननीय मंत्री महोदय ने अपने भाषण में समाज के सभी लोगों से समाज में अपने स्तर से सुधार लाने और अपने प्रयासों से आम जनमानस की सेवा करने का आह्वान किया।*

*इस दौरान मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर व राष्ट्रीय खत्री चेरिटेबल ट्रस्ट में मध्य चिकित्सा एवम समाज सेवा के क्षेत्र में साथ मिलकर कार्य करने के लिए एक MOU भी हुआ। MCT&HRC के चेयरमैन श्री सुभाष चन्द्र ढल ने इस सम्बंध MOU की प्रति राष्ट्रीय खत्री चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष श्री निर्भय चन्द सेठ को भेंट की।*

*कोविड काल में दिवंगत लोगो की स्मृति में 1 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दी गयी।*

*खत्री सभा मुरादाबाद के द्वारा 2 महिलाओं को इलेक्ट्रॉनिक सिलाई मशीन भेंट की गयी।*

*आमन्त्रित अतिथियों को स्मृति चिह्न भेँट किये गए।*

 

*कार्यक्रम में निम्नलिखित लोगो ने भाग लिया, श्री सुरेश कुमार खन्ना कैबिनेट मिनिस्टर वित्त एवं संसदीय कार्य उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि श्री निर्भय चन्द सेठ संस्थापक अध्यक्ष राष्ट्रीय खत्री चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री अजय टंडन जी कार्यकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय खत्री चैरिटेबल ट्रस्ट, MCT&HRC के चेयरमैन श्री सुभाष चंद ढल, मुरादा चैरिटेबल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन एवं EPCH के वाइस चेयरमैन और यश के नेशनल चेयरमैन डॉक्टर नीरज विनोद खन्ना, श्री कमल चन्द्रअग्रवाल उपाध्यक्ष मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर, श्री मुकुल मनचंदा सचिव मुरादाबाद चैरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेंटर, रोहित चेयरमैन YES मुरादाबाद श्री विशाल अग्रवाल नेशनल जनरल सेक्रेट्री, श्री राजीव बंसल श्री रजत सिंघल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।श्रीमति तानिया भाटिया ने वोट ऑफ थैंक्स किया एवम कार्यक्रम का संचालन श्री जेपी सिंह ने किया।*

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.