अंकित त्यागी बने सैकड़ों गायों के संरक्षक ग्यासपुर गांव गाजियाबाद की गौशाला को लिया गोद।
गाजियाबाद
अंकित त्यागी बने सैकड़ों गायों के संरक्षक ग्यासपुर गांव गाजियाबाद की गौशाला को लिया गोद।
जी हां कम समय मे रियल एस्टेट की दुनिया में नाम स्थापित कर चुके अथर्व ग्रुप के सीएमडी अंकित त्यागी ने एक गौशाला को लिया गोद
अगर आगे भी मौका मिलेगा तो जरूर करूंगा गौ सेवा: अंकित त्यागी
अगर देखा जाए पिछले कुछ समय में गौ सेवा के लिए बहुत संस्थान सहायता के लिए आगे आए हैं और कुछ समाजसेवी भी हैं।इन्हीं में से एक खास शख्सियत अथर्व ग्रुप के सीएमडी अंकित त्यागी भी है।
आपको बता दें गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले अंकित त्यागी पिछले कई वर्षों से गाजियाबाद बिल्डर के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। यह पहली बार नहीं है इससे पहले लॉक डाउन मे भी लोगो की बहुत मदत की थी जैसे की राशन,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी वितरित किए थे । आपको बता दें बतौर बिल्डर के होने के बावजूद भी समाज सेवा के जगत में अपनी अलग पहचान रखने वाले अंकित त्यागी एक सरल एवं शांत स्वभाव के समाजसेवी भी हैं।