आमिर मां बाप के बिगड़े बच्चों को नोएडा पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ।
नोएडा
आमिर मां बाप के बिगड़े बच्चों को नोएडा पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
एक्शन: आमिर मां बाप के बिगड़े बच्चों को कानून का पाठ पढ़ाने के लिए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर नोएडा पुलिस का एक्शन। पिछले कुछ महीनो से लगातार चर्चा का केंद्र बिंदु बन रही है अमेटी यूनिवर्सिटी के छात्रों की गंदी हरकतों की वजह से लगातार यूनिवर्सिटी की गिर रही है साख।अमेटी यूनिवर्सिटी के छात्रों के कनेक्शन कभी तो तस्करों से जुड़े मिलते हैं तो कभी नोएडा की सड़कों पर उत्पाद मचाते दिखाई पड़ते हैं छात्र ,आज ऐसे ही छात्रों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने हंटर चला है।अमेटी यूनिवर्सिटी आस-पास हुड़दंग मचाने वाले और शहर की कानून व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों का इलाज करने के लिए ग्राउंड जीरो पर उतारकर नोएडा पुलिस के अधिकारी ने अभियान चलाया,
पुलिस ने इस दौरान वाहनों पर ब्लैक फिल्म, रॉन्ग साइड आने वाले व सड़क पर अवैध रूप से खडे वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 15 गाड़ियों को सीज किया। साथ ही 20 गाड़ियों को टो करते हुए उन्हे गंतव्य को ले जाया गया व 30 गाड़ियों की ब्लैक फिल्म उतारवाकर उनका चालान किया इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले लगभग 250 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की गई।