• January 21, 2025

एक छोटी सी चिंगारी ने छीनी एक परिवार की तीन बच्चियों की जिंदगी , पिता भी जिंदगी और मौत से लड रहे हैं अस्पताल में जंग

 एक छोटी सी चिंगारी ने छीनी एक परिवार की तीन बच्चियों की जिंदगी , पिता भी जिंदगी और मौत से लड रहे हैं अस्पताल में जंग

नोएडा

एक छोटी सी चिंगारी ने छीनी एक परिवार की तीन बच्चियों की जिंदगी , पिता भी जिंदगी और मौत से लड रहे हैं अस्पताल में जंग


रिपोर्ट :- योगेश राणा

नोएडा: आज बुधवार की तड़के सुबह नोएडा से बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। एक ही परिवार की तीन बच्चियों आग में जिंदा जलकर मौत के मुंह में समा गई है। वहीं मृतक बच्चियों के पिता भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।बता दें कि यह घटना नोएडा के सेक्टर-8 बिजली घर के पास झुग्गी झोपड़ी की है। बताया जा रहा है कि यह घटना उस वक्त घटी जब दौलत राम पुत्र ज्ञान सिंह अपनी तीन बेटियों के साथ अपने घर में (आस्था (उम्र 10 वर्ष), नैना(उम्र 7 वर्ष) व आराध्या (उम्र 5 वर्ष)) गहरी नींद में सो रहा था वहीं घर के नीचे ई रिक्शा चार्ज हो रहा था जिसमें अचानक से शॉर्ट सर्किट हुआ और शॉर्ट सर्किट की वजह से अचानक से आग लग गई और धीरे-धीरे शॉर्ट सर्किट ने एक आग का विकराल रूप धारण कर लिया,जब तक किसी को कुछ पता चल पाता तब तक तीनों बच्चियों आग में झुलस चुकी थी। वहीं जब इस घटना की जानकारी स्थानीय लोग को हुई तो लोग अपने घरों से निकाल कर बाहर सड़कों पर खड़े हो गए। इस बीच पूरे मोहल्ले में भगदड़ का माहौल हो गया और आनंन-फानन में पुलिस को फोन किया गया और तत्काल पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और पिता सहित तीनों बच्चियों को घर से बाहर निकाला और तत्काल जिला अस्पताल भेज दिया गया जहां जिला अस्पताल में तीनों बच्चियों को मृत्यु घोषित कर दिया वहीं पिता की हालात को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया जहां उसके हालत नाज़ुक बनी हुई है।

*दर्दनाक घटना को लेकर नोएडा जॉन के डीसीपी ने क्या कुछ बताया-?*

डीसीपी राम बदन ने बताया कि आज दिनांक 31.07.2024 को थाना फेस-1 क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर-8 बिजली घर के पास झुग्गी में आग लग गई हैं जिसमें दौलत राम पुत्र ज्ञान सिंह निवासी संदीप का मकान, बिजली घर के पास, सेक्टर-8, थाना फेस-1 उम्र 32 वर्ष व उनकी पुत्रियां आस्था(उम्र 10 वर्ष), नैना(उम्र 7 वर्ष) व आराध्या (उम्र 5 वर्ष) आग में झुलस गए हैं। जिन्हे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा आराध्या, नैना व आस्था को मृत घोषित कर दिया। दौलतराम को हायर सेंटर सफदरगंज दिल्ली रेफर कर दिया गया है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published.