किसानों को उनका हक़ न मिलने से किसान नाराज, नोएडा प्राधिकरण पर जड़ा ताला।
नोएडा
किसानों को उनका हक़ न मिलने से किसान नाराज, नोएडा प्राधिकरण पर जड़ा ताला।
रिपोर्ट :- योगेश राणा
नोएडा: किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के गेट पर जड़ा ताला। किसानों ने आरोप लगाया कि शुरुआत से ही उनके हितों की अनदेखी की जा रही है। इनकी मांगे काफ़ी वर्ष पुरानी है। किसान पिछले काफी समय से अपने हकों की मांग करते चले आ रहे मगर हर बार प्राधिकरण के अधिकारी आश्वसन देकर चले जाते हैं और ढाक के तीन पात ही रह जातें हैं और किसान अपने हकों लिए पिछले काफी समय से नोएडा प्राधिकरण के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे है और किसानों का आरोप है कि उन्हें उनका हक़ नहीं दिया जा रहा है ,इससे नाराज होकर किसानों ने बृहस्पतिवार को नोएडा विकास प्राधिकरण के मेन गेट पर ताला जड़ा दिया है इस बीच किसानों और पुलिस प्रशासन में तीखी नोक झोक देखने को मिलीं,किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि हमें कोई शौक नहीं है अपनी बहन बेटियों और बच्चों सहित कड़ाके की ठंड में सड़क पर बैठने का आप केवल किसानों को 10 परसेंट का प्लॉट और आबादी का पूर्ण निस्तारण और नए भूमि अधिग्रहण कानून के लागू होने के बाद जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, किसानों को रोजगार और पुराने कानून के तहत जमीन लिए जाने से प्रभावित किसानों को एक समान नीति के तहत बढ़ा हुआ मुआवजा आदि समेत आबादियों का निस्तारण किए जाने की प्राधिकरण से मांग कर रहे हैं और हम प्रशासन से भीख नहीं मांग रहे हैं अपना हक़ मांग रहे हैं।